10 minute me Free Online Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाएं घर बैठे?: क्या आप जानते है की अब आप घर बैठे 10 मिनट में अपना ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं.
आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से सिर्फ 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बना कर डाउनलोड कर सकते हैं. और इसके लिए आपको कुछ भी पैसा किसी को भी नहीं देना पड़ेगा. आप अपना पैन कार्ड बिल्कुल फ्री बना सकते हैं.
आप किसी कंप्यूटर की दुकान या CSC पर जाकर भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन वहां से बनने वाले पैन कार्ड आने में समय लगता है. क्योंकि वह पैन कार्ड आपके डाक से घर पर आता है. जिसमें समय ज्यादा लगता है. और शुल्क भी ज्यादा लगता है क्योकि CSC वाले भी काम करने का पैसा तो लेंगे ही|
अगर आप खुद NSDL अथवा UTI से ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर बनाते है तो भी आपको 107Rs का पेमेन्ट तो करना ही पड़ता है, तब आपका पैन कार्ड बनता है और आपके घर पर डाक के जरिये आता है. लेकिन Income Tax Department इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर मात्र 10 मिनट में आप अपना पैन कार्ड बना सकते है और उस PAN Card को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते है
Free Online Pan Card Kaise Banaye
Table of Content
- 1 Free Online Pan Card Kaise Banaye
- 2 पैन कार्ड क्यों आवश्यक है
- 3 आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है?
- 4 फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?
- 5 पैन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे (HOW TO CHECK E-PAN APPLICATION STATUS)
- 6 पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करे फ्री (how to download pan card)
- 7 सामान्य प्रश्न (FAQS)
- 7.1 E-PAN CARD क्या है?
- 7.2 आधार कार्ड से E-PAN कार्ड कैसे बनाया जाता है?
- 7.3 इंस्टेंट ई-पैन सर्विस क्या है?
- 7.4 आधार आधारित तत्काल पैन आवंटन सेवा के क्या फायदे हैं?
- 7.5 क्या मैं बिना आधार कार्ड के पैन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
- 7.6 क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन्डिया के द्वारा जारी ई-पैन हर-जगह मान्य है?
- 7.7 Share this:
- 7.8 Related
पैन कार्ड क्यों आवश्यक है
PAN Card एक बहुत जरुरी दस्तावेज है जो बहुत सी जगह पर काम आता है और हमारे काम को आसान बनाता है | ऑनलाइन पैन कार्ड निम्नलिखित काम में आता है :-
- बैंक अकाउंट खोलने में |
- loan लेने के लिए |
- आज कल बैंक में मोटी रकम जमा करवाने में तथा निकालने में भी पेन कार्ड माँगा जाता है |
- इनकम टेक्स भरने के लिए |
- होटल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल पर भी आपको पेन कार्ड दिखाना पड़ सकता है |
- 50,000 रुपये से अधिक की नकदी पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में जमा करने के लिए भी पेन कार्ड देना पड़ता है |
- किसी भी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए भी आपको पेन कार्ड देना है |
- एक लाख रुपये से ज्यादा की कोई भी प्रोपर्टी या सिक्योरिटी खरीदने के लिए |
- शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए भी आपको पेन कार्ड की जरूरत पड़ती है |
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लेने के लिए भी पेन कार्ड आवश्यक है |
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है?
Income Tax Department India की वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना अनिवार्य है और आधार कार्ड जरुर मोबाइल से लिंक होना चाहिए |
फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?
मोबाइल में यह वेबसाइट अलग तरीके से खुलती है, तो इसे सही करने के लिए आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल के Chrome Browser के डेस्कटॉप मोड में खोल कर आप बड़ी आसानी से अपना पेन कार्ड बना सकते है |
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome वेब ब्राउज़र ओपन करे.
- अब Income Tax Department की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ.
- वेब साईट खुलने के बाद Instant E-PAN टेब पर क्लीक करे.
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपको “Get New E-PAN” ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Form में
- आधार कार्ड नंबर डालने है, उसके बाद
- I Confirm that पर क्लिक करके
- Continue बटन पर क्लिक करना है.
- अब “I have read the consent terms and agree to proceed further” के चेक बोक्स पर टिक करे
- और Continue बटन पर क्लिक करे |
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उसे भरे निचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करे और Continue बटन पर क्लिक करे |
- अब अगर आपने आधार कार्ड से Email Id भी जोड़ रखी है तो उसे भी वेरीफाई करे (आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते है )
- अंत में एक बार फिर चेक बॉक्स पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करे
लीजिये आपका फ्री पैन कार्ड नंबर के लिए आवेदन हो चूका है |
अब आपको निचे दिखाए अनुसार एक मैसेज दिख रहा होगा जिसमे आपका FREE PAN CARD का आवेदन नम्बर दिया होगा जिसे कही पर लिख लीजिये | वैसे नहीं लिखेंगे तो भी चलेगा क्योकि इसका मैसेज आपके मोबाइल पर भी आ गया होगा |
हो गया, आपने अपने मोबाइल फ़ोन से सफलतापूर्वक नया पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हैं वो भी फ्री में, बिना कोई चार्ज दिए. आपको घर से बहार निकलना भी नहीं पड़ा और न ही परेशान होना पड़ा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना या अपने घरवालो का ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है.
पैन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे (HOW TO CHECK E-PAN APPLICATION STATUS)
Step 1: Income Tax Department की Official Website पर जाना है
Step 2: : अब Instant E-PAN पर क्लिक करना है |
Step 3: अब “Check Status/ Download PAN” टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
Step 4: अब बॉक्स में आधार कार्ड के नम्बर डालकर टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
Step 5: अब OTP डालकर टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
Step 6: अब यहाँ पर आपका पेन कार्ड का जो भी स्टेटस होगा वो बता दिया जायेगा
पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करे फ्री (how to download pan card)
इसके लिए आपको ऊपर दी गई “पेन कार्ड का स्टेटस चेक” करने की प्रक्रिया ही करनी है |
- Step 1: Income Tax Department की Official Website पर जाना है |
- Step 2: : अब Instant E-PAN पर क्लिक करना है |
- Step 3: अब “Check Status/ Download PAN” टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
- Step 4: अब बॉक्स में आधार कार्ड के नम्बर डालकर टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
- Step 5: अब OTP डालकर टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
- Step 5: अब OTP डालकर टेब के निचे Continue पर क्लिक करे |
- Step 6: अब यहाँ पर आपका पेन कार्ड का जो भी स्टेटस होगा वो बता दिया जायेगा
- “View E-PAN” पर क्लिक करके आप अपना पेन कार्ड देख सकते है |
- “Download E-PAN” पर क्लिक करके आप अपना पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
सामान्य प्रश्न (FAQS)
E-PAN CARD क्या है?
ई-पैन एक डिजिटल पैन कार्ड है जो पीडीऍफ़ फाइल के फॉर्म में इशू किया जाता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा. और यह भारत सरकार द्वारा मान्य है |
आधार कार्ड से E-PAN कार्ड कैसे बनाया जाता है?
Income Tax Department India की वेबसाइट से आप आधार कार्ड से पेन कार्ड स्वयं बना सकते हो जिसकी प्रक्रिया बहुत सरल है जो हमने इस लेख में विस्तार से बताई है आप हमारा लेख पढ़कर समझ सकते है की आधार से पेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया कितनी सरल है >>>Read More<<<
इंस्टेंट ई-पैन सर्विस क्या है?
इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट इन्डिया ने e-Pan सर्विस लॉंच किया हैं जसिके द्वारा आप नया पैन कार्ड तुरंत बना सकते हैं आधार नंबर से. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा और नहीं कोई फॉर्म भरना होगा.
आधार आधारित तत्काल पैन आवंटन सेवा के क्या फायदे हैं?
आधार कार्ड बेस्ड पैन अलोटमेंट प्रोसेस एक काफी सरल और पेपरलेस प्रक्रिया है जिसमे आपका 10 मिनट में पैन नंबर बन जाता है और इसके लिए सिर्फ आधार नंबर और आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए. यह सर्विस बिलकुल फ्री है.
क्या मैं बिना आधार कार्ड के पैन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
नहीं, ई-पैन के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल दोनों अनिवार्य हैं. बिना UID नंबर और OTP वेरिफिकेशन के इनकम टैक्स की साइट से पैन कार्ड नहीं बन सकता है.
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन्डिया के द्वारा जारी ई-पैन हर-जगह मान्य है?
हाँ, यह पैन कार्ड जो इनकम टैक्स की साइट से बनवाया गया है पूरी तरह से मान्य है पुरे देश भरे में. इसमें और बाकि सब पैन में यह फर्क है की यह पेपरलेस ऑनलाइन फ्री में बनाया गया है.