Aadhaar Card News: UIDAI ने जारी की जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो मुसीबत में फंस सकते हैं आप

Rate this post

Aadhaar Card News: आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने देश के सभी नागरिकों को, सभी आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है.

अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बिल्कुल भी परवाह (केयर) नहीं करते हैं और उसे जैसे-तैसे मोड़-तरोड़ कर कहीं भी रख देते हैं.

इतना ही नहीं, कई लोग तो अपने आधारकार्ड के साथ कई तरह से छेड़खानी भी करते हैं. ऐसा करने से आधार कार्ड खराब हो जाता है. हालांकि, पहले खराब आधार कार्ड से भी लोगों को काम हो जाता था

क्योंकि किसी भी संस्था को सिर्फ 12 अंकों वाले आधार नंबर की जरूरत होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

UIDAI ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल न करें और उसे ध्यान से संभाल कर रखें.

यह भी पढ़ें: PMKVY Online Registration 2022: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रुपये, ऐसे करें आवेदन

Image Result For Aadhaar Card News

Aadhaar Card News: आधार कार्ड को सुरक्षित रखना क्यों हुआ जरूरी

Table of Content

जैसा कि UIDAI ने सभी को निर्देश दिए हैं कि आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता की जांच करना जरूरी है.

ऐसे में आधार कार्ड की सत्यता को जांचने के लिए उस पर छपे QR Code को स्कैन करना होता है.

अगर आपका आधार कार्ड केयर न करने की वजह से खराब हो गया है तो QR कोड से उसकी सत्यता की जांच करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

#VerifyAadhaarBeforeUsage

Never #Tamper with your Aadhaar. Always handle it carefully.

Any Aadhaar can be verified using the QR code available on all forms of Aadhaar using #mAadhaarApp or Aadhaar QR code Scanner.

Aadhaar Card News

Originally tweeted by Aadhaar (@UIDAI) on 01/12/2022.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Free Mobile Yojana 2022: कब मिलेगा आपको स्मार्टफोन, क्या लगेंगे डॉक्युमेंट्स, कैसा मिलेगा मोबाईल जानिए पूरी जानकारी यहाँ पर

QR कोड स्कैन न होने की स्थिति में अटक सकता है आपका जरूरी काम

ऐसे में इस बात की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं कि आपके आधार कार्ड का QR कोड एक सामान्य QR कोड की तरह स्कैनर से स्कैन नहीं हो पाएगा.  

अब आपका कितना भी जरूरी काम हो, आपके आधार कार्ड की सत्यता की जांच किए बिना आपका काम भी नहीं हो पाएगा.

यही वजह है कि अब आधार कार्ड की अच्छे से केयर करना बहुत जरूरी हो गया है.

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मोड़-तरोड़ कर रखते हैं तो सावधान हो जाएं.

आधार कार्ड की सुरक्षा कैसे करें

  1. आधार कार्ड को लैमिनेट कराएं और उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें ताकि वह मुड़े नहीं.
  2. काम हो जाने के बाद अपने आधार कार्ड को यहां-वहां न रखें.
  3. अपने आधार कार्ड को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, बच्चे आपके आधार कार्ड को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  4. आधार कार्ड को ऐसी जगह रखें, जहां चूहे न पहुंच पाएं.
  5. अगर आपके पास प्लास्टिक आधार कार्ड है तो आप उसे अपने वॉलेट में रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड पेपर वाला है तो उसे वॉलेट में न रखें. वॉलेट में रखे पेपर वाले आधार कार्ड के खराब होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Aadhar Verify कैसे करें: अगर PM किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला तो जल्दी करें ये काम, तुरंत मिलेगा पैसा

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

कमेन्ट लिखे>>>

Rajasthan New Ration Card List 2022: राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट जारी, यहां देखे अपना राशन कार्ड 10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 में नाम कैसे देखे राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कैसे करे सर्दियों में होने वाली इन 5 त्वचा की बीमारियों से ऐसे करें देखभाल PM Kisan Yojana Aadhar Verify कैसे करें WhatsApp का यह नया फीचर जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान श्रम सुविधा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Free Solar Rooftop Yojana राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022