Propose Day Shayari in Hindi: प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाता है और वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है Propose Day इस दिन लडके लड़कियां एक दुसरे से अपने प्यार का इजहार करते है | प्रपोज डे से एक दिन पहले मतलब की 7 फ़रवरी रोज डे आता है
सच्चा प्यार क्या होता है?
Table of Content
- 1 सच्चा प्यार क्या होता है?
- 2 Happy Propose Day 2022
- 3 Propose Day Shayari in Hindi
- 4 प्रोपोज़ डे शायरी
- 5 propose day shayari photo
- 6 propose day shayari boyfriend
- 7 Propose Shayari in Hindi for Boyfriend
- 8 Propose Day SMS in Hindi for Girlfriend Boyfriend
- 9 Propose Status in Hindi for Girlfriend 2022
- 10 Happy Propose Day 2022 Wishes in Hindi
- 11 Happy Propose Day Wishes in Hindi 2022
- 12 Happy Propose Day Shayari in Hindi
सच्चा प्यार वो होता है जिससे हम प्यार करते है, उसकी खुशी में हमारी खुशी हो, वो दुखी हो तो उसके साथ दुःख दर्द बाटे, उसकी आँखों में कभी आँसू ना आने दे, उसकी ख्वाहिश को अपनी ख्वाहिश माने, उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चले |
सच्चे प्यार में समर्पण की भावना होती है। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
सब कुछ भुलाकर साथी को माफ़ कर देना भी सच्चे प्यार का लक्षण है।
Happy Propose Day 2022
अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपके लिए Propose Day काफी important होता है। इस दिन लडके और लडकिय एक दुसरे से अपने प्यार का इजहार करते है। प्यार का इजहार करने के लिए सब लोगों के पास अपना-अपना तरीका होता है।
जिनमे से एक तरीका है प्रपोज डे शायरी जिन्हें आप अपने चाहने वाले को भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते है |
इस पोस्ट में हम आपके लिए प्यार भरी “प्रपोज डे शायरी” लेकर आये है।
Propose Day Shayari in Hindi

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी Happy Propose Day
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान लिया था, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था. Happy Propse Day
प्रोपोज़ डे शायरी
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे, समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !! हैप्पी प्रपोज डे
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
propose day shayari photo
नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को.. बेचैनी दिल की तड़पने लगी है.. इस रवानगी से में क्या कहूं.. जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है..
कुछ कहने को दिल करता हैं, जिसे कहते हुए डर लगता हैं, आज प्रोपोज़-डे हैं, कह ही डालते हैं, हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं, ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं, जब तक है मेरी जिंदगी, हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं |
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी, तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी, साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में, साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में, लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!
propose day shayari boyfriend
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं, कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है, मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं..
इज़हार कर देना वरना, एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है..!! Happy Propose Day
Propose Shayari in Hindi for Boyfriend

ये वादा है हमारा, ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा, जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा।
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं, अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे, और अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के में जाएंगे !! Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Propose Day SMS in Hindi for Girlfriend Boyfriend
उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं, कभी कहीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं, थस सी जाती हैं उस पल धड़कनें, जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं.. Happy Propose Day
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं, क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं, अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे, अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे..!!
तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंटो से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही, कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी, कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी, में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !!
Propose Status in Hindi for Girlfriend 2022
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं, तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी, यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.
दिल दे दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को, ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बांटते रहते हैं हर एक को.. Happy Propose Day
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी, ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं..!!
एक दिन कह लीजिए, जो कुछ है दिल में आप के, एक दिन सुन लीजिए, जो कुछ है हमारे दिल में।
दिल उनके लिए ही मचलता है, ठोकर खता है और संभलता है, किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा, दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
Happy Propose Day 2022 Wishes in Hindi

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है, मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.. Happy Propose Day
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है..!!
लबो को रखना चाहते है खामोश, पर दिल कहने को बेकरार है, मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
Happy Propose Day Wishes in Hindi 2022
मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा..
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये, शायरी शायरी में इज़हार हो जाये, मैं तुम को कहुँ आयी लव यू, और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए..!!
तुझसे ऐतबार करना है, दिलो जान से प्यार करना है, ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी, की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
Happy Propose Day Shayari in Hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता, तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता, इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.! Happy Propose day
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई, तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई, एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई! Happy Propose Day
इस एहसास में ख़ुशी है, पर इसे मैं दिखा नहीं सकता, प्यार करता हूँ तुमसे, मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.. हैप्पी प्रपोज डे
नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो, पर रहता है मेरे करीब है वो, देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो, हाय मेरा यार भी कितना कमाल है.
मेरे जीने की नयी आस हो तुम, मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम, ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिन्दगी की वो तलाश हो तुम।
दिल की जो हालत है, मेरी वो मैं तुमसे कह नहीं सकता, काश तुम इस एहसास को समझो, तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है, कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है, थम्सी जाती है उस पल धरकने, थम्सी जाती है उस पल धरकने, जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं! तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा! Happy Propose Day
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती, दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान, मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे, मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले, तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे, तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे, मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम, ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम.. Happy Propose Day
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं, पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं, न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी, ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं.
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं, वो सलामत रहे यही फरियाद करते है, हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है, उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं
मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा, खुदा के दरबार में जब भी गया, खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा.. Happy Propose Day
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा. कब उनकी पलकों से इज़हार होगा? दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा..!!
कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो, जिंदगी हो आप,यह बात मान लो, तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं, बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है! Happy Propose Day
चाहता हूँ मैं तुझे आज भी पर, तेरी सोच मे अपना वक़्त बेकार नही करता..!! Happy Propose Day
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे, यूं बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे।
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ, कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ. Happy Propose Day
कर दिया हमनें भीं इज़हार-ए-मोहब्बत फोन पर, लाख रूपये की बात थी, एक रूपये में हो गयी..!!
मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा, साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा।
मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम, ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम..!!
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं, कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आज प्रपोज डे है इसीलिए, अपने प्यार का इजहार करता हूँ।
मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा, खुदा के दरबार में जब भी गया, खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..!!
तेरी आंखों में खोना चाहता हूं, तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं, मुझे किसी और का नहीं होना, मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।
उन्हें चाहना हमारी एक कमजोरी हैं, उनसे कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं, वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना इतना जरुरी हैं?
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं, कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं, कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी, तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी, साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी..!!
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
मैं आपके लिए एक भावनात्मक बैंक खाता खोल रहा हूं तो, इसमें अपने प्यार को जमा करें और आपको ब्याज मिलेगा..!! Happy Propose Day
मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती, हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती, वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो, वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती।
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..!!
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो, हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो, सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे, हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं, क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं, अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे, अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे..!!
सीने में जो दब गये हैं, वो ज़ज्बात क्या कहें, खुद ही समझ लीजिए, अब हर बात क्या कहें ! !
याद रुकती नहीं, रोक पाने से, दिल मानता नहीं किसी के समझाने से, रुक जाती है। धड़कन आपके भूल जाने से, इसलिए आपको याद करते हैं मैसेज के बहाने से।
दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी, साहब बस एक बार वो कह दे कि अब में अमानत हू तेरी।
इज़हार-ए-इश्क करो उस से, जो हक़दार हो इसका, बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते..!!
तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए. Happy Propose Day
मुझे तो आदत है तुम्हें याद करने की, अगर हिचकियाँ आये तो माफ करना।
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है.
ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के सात, जैसे मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के सात।
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है, आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था, मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था, मैंने प्रोपोज़ किया Whatsapp मैसेज से, कमबख्त वो उसकी शादी तक Msg पेंडिंग था..!!
बात बतानी जो चाहते हो, जरा आके पास बताओ तो।
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो, हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो, सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे, हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो..!!
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं, आज इस प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं..!! Happy Propose Day
स्त्रोत | |
होम पेज | >>>CLICK HERE<<< |