25+Super Best Google Products They Can Change Your Life

Rate this post

Google नाम सुनते ही लोगों के दिमाग मे एक स्क्रीन आ जाती है जिस पर कुछ भी लिखते ही उससे सम्बन्धित सारी जानकारी हमारे सामने आ जाती है |

Google kya hai

लेकिन दोस्तों इससे भी आगे बहुत कुछ है Google के बारे मे जानने के लिए | जिनके बारे मे आप जान कर आप कहेंगे “वाह! क्या बात बताई है आपने”

google एक ऐसा जादुई शब्द जिससे दुनिया का हर वो इंसान वाकिफ़ है जो जिंदा है | google सर्च इंजन मे हम कुछ भी लिखते है तो उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण खोज पलक झपकते ही हमारे सामने आ जाती है |

लेकिन क्या आप जानते है गूगल इसके अतिरिक्त और क्या क्या काम आता है कौन कौनसी सर्विस Google उपलब्ध करवाता है | google की खोज किसने की | इसकी शुरुआत किसने की |

What is google in Hindi (Google क्या है )

Table of Content

गूगल का इतिहास – History Of Google In Hindi

Google की स्थापना स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी | इसकी स्थापना 4 सितंबर 1998 को की गई |

गूगल की खोज किसने की ?

सर्गी ब्रिन ने और लेरी पेज ने गूगल का आविष्कार किया

जब सर्गी ब्रिन ने और लेरी पेज ने गूगल का आविष्कार किया तब इसका नाम Googol था लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से यह Google बन गया जो आज के समय एक ब्रांड से कम नहीं हैं.

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल (Google) एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है |

Google का पूरा नाम क्या है?

Google का पूरा नाम “Global Organization of Oriented Group Language of Earth” है। गूगल का हिंदी में पूरा नाम “पृथ्वी की ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज का वैश्विक संगठन” है।

Google Search Engine के अलावा और भी कई सेवाएं उपलब्ध करवाता है, जिनमे Cloud Computing, Advertisement, Google Drive, Maps, और Internet Analytics आदि शामिल है। गूगल सबसे ज्यादा कमाई AdWords से करता है।

दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनियां Google, Apple, Amazon, Facebook(Meta), Microsoft है |

गूगल के सीईओ कौन है?

वर्तमान मे Google के CEO सुंदर पिचाई है |

आज के समय मे गूगल एक अरबों खरबों की कंपनी है जिसने दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बना रखी है | वर्तमान मे Google के CEO सुंदर पिचाई है |

गूगल की मूल कंपनी कौनसी है?

Google की मूल कंपनी Alphabet है |

Gooogle पैसे कैसे कमाता है?

सभी जानते है, की Google अपनी ज्यादातर Service Free में उपलब्ध करवाता है, चाहे वह आपकी Gmail हो या फिर Google Drive में मिलने वाला Storage सभी चीजे गूगल की आप Free में उपयोग कर सकते है।

लेकिन बहुत से लोगो के मन में एक सवाल आता है, की गूगल पैसे कैसे कमाता है। क्योकिं यह सभी Service तो अपने यूजर को ज्यादातर Free में Provide करवाता है, इसके बाबजूद भी यह दुनिया की Number 1 कंपनियों में से एक है। आपको बता दें, की गूगल अपनी 96% कमाई Advertisement से करता है।

Google Products List (गूगल प्रोडक्ट्स लिस्ट)

Google products list

Google के बहुत सारे प्रोडक्ट है जो आप अपने दैनिक जीवन मे काम लेते है | आज हम आपको गूगल के उन सभी प्रोडक्ट के बारे मे बताने जा रहे है |

Google Search

Google Search गूगल का सर्च इंजन है। यह बिल्कुल फ्री है | इसलिए लोग गूगल को सर्च इंजन के नाम से ही जानते है। लेकिन आपको बता दे, की गूगल सर्च एक टूल है। गूगल सर्च पूरी दुनिया में 92% उपयोग किया जाता है, और यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसाइट है।

Gmail

जीमेल गूगल की एक फ्री E-mail सर्विस है जिसके द्वारा आप किसी भी संदेश को या किसी फाइल को दूसरों को भेज सकते है |

Chrome Browser

गूगल का ऐसा browser जो की fast, simple और secure browser है सभी devices के लिए. यह मोबाईल ओर लेपटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है | यह भी फ्री है |

Android

Android गूगल का एक मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आज कल हर स्मार्टफोन मे पहले से ही डला हुआ आता है | इसके बिना मोबाईल चल भी नहीं सकता |

Blogger

ब्लॉगर Google की फ्री सर्विस है जिसका उपयोग आप वेबसाईट बनाने मे कर सकते है ओर आप कमाई भी कर सकते है | पहले मेरी यह वेबसाईट भी Blogger पर ही थी |

ChromeOS

यह एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कंप्यूटर ओर लेपटॉप के लिए उपयोग मे लिया जाता है|

Google Pay (G Pay)

G Pay गूगल की Payment App है | इसके जरिए हम किसी को UPI के द्वारा अथवा सीधे बेंक अकाउंट मे पैसा भेज सकते है | G Pay से हम मोबाईल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुक कर सकते है| पानी, बिजली के बिल जमा कर सकते है |

Google Calendar

यह गूगल की एंड्रॉयड एप है जिसमे आप अपने खास दिन को सेव कर सकते है जैसे :- जन्मदिन, शादी की सालगिरह, दूधवाले की तारीख, आदि आप सहेज सकते है जिन्हे यह आपको समय पर याद दिलाता है |

Google Drive

Google Drive गूगल की बहुत ही लोकप्रिय सर्विस है जो की बिल्कुल फ्री है | इसमे आप किसी फाइल,फोटो, किसी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते है |

आप चाहे तो उनको किसी के साथ शेयर भी कर सकते है |

Google Earth

Google Earth के द्वारा आप पूरी दुनिया के किसी भी कोने को बहुत आसानी से देख सकते है | यह Google Maps की तरह कार्य करता है |

Youtube

YouTube Google की एक फ्री सर्विस है जिसका उपयोग विडिओ देखने के लिए किया जाता है | वैसे इसका उपयोग आप पैसा कमाने के लिए भी कर सकते है | अगर आप जानना चाहते है की Youtube का उपयोग करके पैसे कैसे कमाते है तो मुझे कमेन्ट करके जरूर बताए |

Gboard

Gboard गूगल का एक फ्री एंड्रॉयड कीबोर्ड एप है जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा मे लिख सकते है |

Google Contacts

Google Contacts Google की ही एक Android App है, जिसका इस्तेमाल, हम किसी व्यक्ति का Mobile Numbers को Save करने और Calls करने के लिये करते है | इसका उपयोग करने पर आपको हर बार नया मोबाईल लेने पर या नया सिम कार्ड लेने पर अपने पहचान वालों के नंबर बार बार Save करने की जरूरत नहीं पड़ती | जिसके द्वारा आप अपने Mobile में Save Contacts को किसी दुसरे Mobile के साथ Import और Export कर सकते है|

Google photos

Google photos गूगल की एक फ्री और बेहतरीन लोकप्रिय सर्विस है जिसका उपयोग आप फ़ोटोज़ को Save करने मे कर सकते है जिन्हे हम मोबाईल और लेपटॉप अथवा कंप्युटर पर कहीं पर भी देख सकते है |

Google Play Store

इस पर से आप अपने Android मोबाईल के लिए Application, Game, EBooks आदि Download कर सकते है जो की बिल्कुल फ्री है |

Google Maps

Google Maps के जरिए हम किसी जगह का रास्ता, वहाँ पर जाने मे लगने वाला समय, वहाँ पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी ले सकते है |

Google Street View

यह भी Google Maps की तरह की ही सर्विस है | यह भी गूगल की फ्री सर्विस है |

Youtube Music

Youtube Music गूगल की Music सर्विस है जिसमे आप सभी तरह के गाने सुन सकते है यह बिल्कुल Youtube की तरह ही है लेकिन आप Youtube मे स्क्रीन बंद करके गाने नहीं सुन सकते जबकि इसमे आप स्क्रीन बंद करके गानों का आनन्द ले सकते है |

Youtube Kids

Youtube Kids खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है| एक प्रकार से कहें तो यह बच्चों का Youtube है |

Youtube TV

यह Google की Paid सर्विस है मतलब की इसके पैसे लगते है | इसमे आप पैसे देकर TV चैनल देख सकते है

Google Assistant

Google Assistant एक voice-controlled smart assistant है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Smartphone को अपनी आवाज से चला सकते है | आज कल बाजार मे Google Assistant को सपोर्ट करने करने वाले बहुत से उपकरण आ गए है जिन्हे भी आप अपनी आवाज से चला सकते है |

Google News

Google News पर आप सभी तरह के समाचार आप पढ़ सकते हो देख सकते हो इसकी खास बात यह है की आप किसी भी भाषा मे न्यूज पढ़ सकते हो |

Google Sites

Google Sites एक तरह का ऑनलाइन वेबसाइट बनाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है, हम Google Sites पर फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है गूगल साइट्स हमें फ्री में 10 GB Cloud Web Hosting, Domain, SSL Certificate और Template इत्यादि देता है।

Google Sheets

Google Sheets एक वेब-आधारित स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जिसके द्वारा MS Excel की भांति शीट्स बनाई जा सकती, एडिट तथा अपडेट करने के साथ शेयर भी की जा सकती है.

Google Slides

Google Slides एक फ्री वेब-आधारित प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है. इसके द्वारा ऑनलाइन स्लाइड्स को संपादित करना, बनाना, नोट्स तैयार करना, सामुहिक चर्चा करना, स्लाइड्स अपडेट करना आदि काम आसानी से किए जा सकते है.

Google Docs

Google Docs एक फ्री वेब-आधारित वर्ड एडिटर प्रोग्राम है. जिसके द्वारा MS Word की भांति डॉक्युमेंट्स बनाना, शेयर करना, संपादित करना, सामुहिक चर्चा करना, अपडेट करना आदि काम आसानी से किए जा सकते है. गूगल डॉक्स पर्सनल तथा बिजनेस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Google Translate

Google Translate गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल किसी भी भाषा मे अनुवाद के लिए किया जाता है. गूगल ट्रांसलेट की मदद से Text, डॉक्यूमेंट्स और वेबसाइट का एक भाषा से किसी दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है. इसके लिए आप Google Translate Android App का इस्तेमाल कर सकते है अथवा आप सीधे इसकी वेबसाईट पर जाकर भी इस सेवा का लाभ ले सकते है |

Google Keep

 Google Keep Notes App एक नोटपैड एप्लिकेशन है। इसे आप बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं। यह एक प्रकार से डिजिटल नोटबुक है। जिस तरह आप कोई भी महत्वपूर्ण चीज को नोटबुक या अपनी डायरी में लिख कर रख लेते हैं। 

Google Forms

Google Forms गूगल की एक बहुत ही अच्छी सर्विस है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म और सर्वे बनाएं और किसी के साथ भी शेयर कर सकते है | Google Forms एक प्रकार का टूल है, जो उपयोगकर्ता को सर्वे, जॉब अप्लाई, कांटेक्ट फोरम के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति देता है।

Google Store

Google Store गूगल की एक वेबसाईट है जिस पर आप google के प्रोडक्ट देख सकते है और उन्हे खरीद भी सकते है |

Google Input Tools

Google Input tools एक typing tool है. जिससे आप अपनी अपनी भाषा में कहीं भी type कर सकते हो जैसे की Facebook, WhatsApp, Twitter, Blogs, MSOffice आदि. Google Input tools 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Google Shopping

Google Shopping गूगल की एक बहुत ही अच्छी सर्विस है | यह google की एक वेबसाईट है जिस पर आप किसी भी सामान को सर्च करके उसकी किस वेबसाईट पर कितनी रेट है इसका पता लगा सकते है |

जैसे :- मान लीजिए आपको Iphone 14 लेना है तो आप Google Shopping वेबसाईट पर जाकर यह जान सकते है की Amazon और flipkart अथवा किसी अन्य वेबसाईट पर उसकी कीमत अभी कितनी चल रही है |

Google Play Books

Google Play Books गूगल की एक एंड्रॉयड App है जिसका उपयोग आप Google Ebooks और Audio Books को पढ़ने और सुनने के लिए कर सकते हो |

Google+

यह Facebook और tweeter की तरह ही गूगल की एक फ्री सर्विस थी जिसे अब गूगल ने बंद कर दिया है |

Google Alerts

Google Alerts Google की एक Service है जो Google पर आने वाली New Update को Email Address पर Send कर देता है इसकी सहायता से आप यदि कोई Topic को Select करते है और Google पर उस Topic से Related कोई Post या News आती है तो वह Email पर आपको मिल जाएगी

Google Drawings

यह एक वेब आधारित डायग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Google Diagramming Software) है जिसका इस्तेमाल फ्लोचार्ट, ऑर्गनाइजेश्नल चार्ट, वेबसाइट वायरफ्रेम्स (Website Wireframes), माइंडमैप्स (Mind maps), कॉन्सेप्ट मैप्स (Concept Maps) और अन्य तरह के डायग्राम ऑनलाइन बनाने, एडिट और शेयर करने के लिए किया जा सकता है.

Google Play Games

Google Play Games एक Android App है जिसकी सहायता से आप बहुत से Game को बिना Install किए खेल सकते है |

Google Finance

Google Finance गूगल की एक वेब आधारित सर्विस है जिस पर आप दुनिया के सभी शेयर मार्केट की जानकारी और उनसे सम्बन्धित समाचार प्राप्त कर सकते है |

Google Fit

Google Fit गूगल की एक Android App है जिसका उपयोग करके आप अपनी सेहत का खयाल रख सकते है |

Google Flights

अगर आपको हवाई सफर करना पड़ता है तो यह वेबसाईट आपके बहुत काम आ सकती है | इसकी मदद से आप फ्लाइट का शेड्यूल चार्ट,किराया देख सकते ओर टिकट भी बुक कर सकते है |

Google Meet

Google Meet एक video conferencing सर्विस है जिसकी मदद से आप अपने साथियों के साथ विडिओ कॉल और मीटिंग कर सकते है |

Google Pixel

Google Pixel गूगल के Smartphone है जिन्हे आप खरीद सकते है |

Google Admob

Google Admob गूगल का Mobile App Monetization प्रोग्राम है जिसका उपयोग आप अपनी कमाई करने के लिए कर सकते है | इसके लिए आपकी कोई Android App होनी चाहिए जिस पर पर Google के Ads चलाकर कमाई कर सकते है

Google Adsense

Google Adsense गूगल का Website Monetization प्रोग्राम है | अगर आपकी कोई वेबसाईट या ब्लॉग है तो आप इसकी सहायता से कमाई कर सकते है |

Google Analytics

Google Analytics की मदद से आप अपनी वेबसाईट के बारे मे सभी जानकारी देख सकते है जैसे की आपकी वेबसाईट पर कितने समय मे कितने लोग आ रहे है | आपकी वेबसाईट कौन कौनसे कीवर्ड पर रेंक कर रही है किस किस उम्र के लोग आपकी वेबसाईट को देख रहे है किस किस देश मे आपकी वेबसाईट देखी जा रही है आदि बहुत सारी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है और अपनी वेबसाईट को आगे बढ़ा सकते है |

Google Business Profile

अगर आप कोई व्यापार करते है या फिर कोई दुकान चलाते है और आप चाहते है की आपका व्यापार आगे बढ़े तो आपको Google Business Profile जरूर बनाना चाहिए |

इसके बारे मे पूरी जानकारी जल्दी ही आपको देने वाला हूँ |

Google Digital Garage

यहाँ पर आप फ्री मे Online कोर्स कर सकते है ओर अपनी स्किल को सुधार सकते है | यहाँ पर कोर्स करने पर आपको कोर्स करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है |

Google Domains

Google Domains गूगल की Domain provider सर्विस है जहां पर आप अपने बीजनेस या वेबसाईट के हिसाब से अपने लिए डोमेन खरीद सकते है |

Google Trends

Google Trends का उपयोग आप ट्रेंडिंग टॉपिक को देखने मे और उससे जुड़ी न्यूज देखने मे कर सकते है | इसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाईट को गूगल पर रेंक भी करवा सकते है |

Google Search Console

Google Search Console, Google का एक वेब टूल है. इसकी मदद से, आप अपनी वेबसाइट के बारे मे यह जान सकते हैं कि Google Search पर, आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. साथ ही, आपको यह भी जानने में मदद मिलती है कि Search पर अपनी वेबसाइट की मौजूदगी को बेहतर बनाने के लिए, और क्या किया जा सकता है. इसके अलावा, किस तरह अपनी वेबसाइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक लाया जा सकता है जो आपके काम का हो.

तो दोस्तों आपको k-tech.in की यह जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं |

गूगल प्रोडक्ट्स

कमेन्ट लिखे>>>

Rajasthan New Ration Card List 2022: राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट जारी, यहां देखे अपना राशन कार्ड 10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 में नाम कैसे देखे राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कैसे करे सर्दियों में होने वाली इन 5 त्वचा की बीमारियों से ऐसे करें देखभाल PM Kisan Yojana Aadhar Verify कैसे करें WhatsApp का यह नया फीचर जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान श्रम सुविधा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Free Solar Rooftop Yojana राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022