Happy Valentines Day: वैलेंटाइन डे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Happy Valentines Day 2022: हर साल 14 फरवरी को प्यार के दिन यानि की वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के रूप में मनाया जाता है| वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं| वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) युवाओं के लिए बहुत खास त्यौहार होता है| इस त्योहार को युवा वर्ग खासतौर पर मनाता है।

आप यह तो जानते हैं कि वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) 14 फरवरी को मनाया जाता है और यह एक सप्ताह तक चलता है, जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है।

लेकिन क्या आप जानते है की वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) क्यों मनाया जाता है? क्या कारण है इसे मनाने का? क्या हुआ था इस दिन?

अगर, आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन नहीं जानते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वैलेंटाइन डे के इतिहास और इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.

Happy Valentines Day | वैलेंटाइन डे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) एक सप्ताह तक चलता है। जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को अलग-अलग तरीके से उपहार देता है और उसके साथ अपने प्यार का इजहार करता है। पहले हमारे भारत में वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को लेकर बहुत कम लोकप्रियता थी, लेकिन अब भारत में भी युवाओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है। इसलिए अगर आप भी वेलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे हैं तो आपको भी इसके इतिहास के बारे में पता होना चाहिए कि आखिर क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day)?

Happy Valentines Day

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की कहानी?

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की कहानी रोमन देश से जुड़ी हुई है। सबसे पहले वेलेंटाइन डे रोमन में ही शुरू हुआ है। बताया जाता है कि वेलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। जो रोमन का एक संत था। संत वेलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए कुछ भी कर सकते थे। इसलिए उन्हें प्यार करने वाले बहुत मानते थे।

उस वक्त रोमन में राजा क्लॉडियस का राज था। उसे जंग में जीतने का बहुत शौक था। उस समय उसने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक विशाल सेना तैयार करनी थी। लेकिन बाल-बच्चे वाले लोग सेना में जाने से कतराते थे। इसलिए राजा क्लॉडियस ने अपने सैनिकों की शादी पर रोक लगा दी थी।

लेकिन उस समय संत वेलेंटाइन ने सेनिकों में प्यार की भावना पैदा की और राजा के कई सेनिकों को शादी के लिए तैयार कर उनका विवाह करवा दिया। जब इस संबंधी राजा क्लॉडियस को पता चला तो उन्होंने अपने सिपाहियों को संत वेलेंटाइन को गिरफ्तार करने के आदेश दिए और उन्हें काल कोठरी में कैद कर दिया।

कैद के दौरान भी संत वेलेंटाइन ने सैनिकों और कैदियों को प्यार की शिक्षा दी। जब इस बारे में राजा को पता चला तो उन्होंने सोचा कि ऐसे तो सभी सैनिक शादी करने लगेगे और उसकी सेना कमजोर हो जाएगी। इसलिए इससे नाराजा होकर राजा ने संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी 269 में फांसी पर चढ़ा दिया।

वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ

वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की यूरोपीय देशों से शुरू हुआ है। लेकिन आज के समय में ये दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है – History of Valentine Day in Hindi

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) एक रोमन त्योहार है। इससे बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया में इसे मनाना शुरू किया गया। शुरूआत में रोम में एक त्योहार मनाते थे, जिसका नाम था ‘Lupercalia’। इस समय वहां गर्मियों का मौसम शुरू होता है। इस त्योहार में लड़के एक बॉक्स से लड़कियों के नाम की चिट निकालते थे।

त्योहार के दौरान ये जोड़े गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनते था और कभी-कभी शादी भी कर लेते थे। बाद में वहां के चर्च ने इसे क्रिश्चियन त्योहार के रूप में और संत वेलेंटाइन की याद में मनाने लगे। इसके बाद लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए संत वेलेंटाइन का नाम इस्तेमाल करने लगे। धीरे-धीरे यह त्योहार वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के नाम से मशहूर हो गया।

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है?

वैलेंटाइन डे हर वर्ष फरवरी महीने के 14 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लड़के और लडकियाँ एक दूसरे को अपनी भावनाओं से परिचित कराते हैं।

वैलेंटाइन डे की तैयारी 7 दिन पहले शुरू हो जाती है जिसे वेलेंनटाइन वीक ( Valentine Week 2022 ) कहते है |

वेलेंटाइन डे 2022 में कब आएगा :- वैलेंटाइन डे हर वर्ष फरवरी महीने के 14 तारीख को मनाया जाता है | इसलिए इस बार भी 14 फ़रवरी 2022 को happy valentine day 2022 आएगा|

Valentines Week list वेलेंनटाइन वीक लिस्ट

तो दोस्तों यह है वेलेंटाइन डे वीक 2022 की पूरी लिस्ट

वेलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को आप घर में बने कार्ड्स, मिठाई, गुलाब, रोमांटिक डेट, दोस्तों के साथ समय बिताकर मना सकते हैं। इसके अलावा भी इसे मनाने के कई तरीके हैं। आप रोमांटिक डिनर या लंच पर जा सकते हैं या किसी रोमांटिक स्थान पर समय बिता सकते हैं।

आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही माईने रखता है. इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं इसकी तयारी वो पहले से ही करके रखते हैं.

यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे tips देने वाली हूँ जिन्हें की आप इस valentine day पर अपना सकते हैं और इस सुनहरे दिन को और भी हसीन कर सकते हैं.

  •  अपने साथी के साथ आप कहीं बहार घुमने जा सकते हैं.
  •  ये फिर आप कहीं Dinner के लिए भी जा सकते हैं.
  •  कहीं आप Movie देखने के लिए भी जा सकते हैं.
  •  कहीं किसी ऐसे स्थान को जाएँ जहाँ की आपकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी चाहे वो कोई पार्क हो, पुराना स्कूल हो या फिर मंदिर.
  •  अपने साथी को कोई special gift देकर खुश कर सकते हैं.
  •  आप एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिख कर दे सकते हैं.
  •  साथी के साथ समय बिता सकते हैं और अपने बीते लम्हों को याद कर सकते हैं.
  •  ये फिर अपने दुसरे घनिष्ट दोस्तों को घर बुलाकर एक साथ समय बिता सकते हैं.
  •  पास में कहीं bike ride कर सकते हैं या long drive में जा सकते हैं.
  •  एक दुसरे के साथ quality time व्यतीत कर सकते हैं.

Valentines Day Gifts

valentine week में 7 दिन होते है और हर दिन का महत्व अलग अलग होता है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है और इन सातो दिनों को स्पेशल बनाना चाहते है तो गिफ्ट सबसे बेहतरीन तरीका है.

अगर आप अपने प्यार से दूर है और फिर भी उनके साथ इन लम्हों का आनंद उठाना चाहते है तो उनके लिए एक गिफ्ट जरुर भेजें.

बाजार में तरह तरह की उपहार मिलते है, जैसे Jewellery, Watch, Wallet, Chocolate, Books, etc. आप अपने प्यार के पसंद के हिसाब से अपना गिफ्ट खरीद सकते है.

अगर आप अपने प्यार से दूर रहते है तो सबसे अछा होगा आप eCommerce वेबसाइट जैसे Amazon या Flipkart से डायरेक्ट उनके पते पर Gift भेज सकते है. ऊपर आपको एक बटन दिखेगा, यहाँ पर आपको Valentine’s Day के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट मिलेगा.

वेलेंनटाइन डे स्पेशल शायरी – Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2023

हैप्पी वेलेंनटाइन डे 2021 : इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वैलेंनटाइन डे के लिए शायरी, प्रेमियों के लिए प्यार का इजहार करने के लिए शायरी, वेलेंनटाइन डे शायरी इन हिंदी, वेलेंनटाइन डे शायी फॉर लवर्स इन हिंदी, वेलेंनटाइन मुबारक हो, वेलेंनटाइन डे की शुभकामनाएं आदि। 

Valentine Day Shayari in Hindi

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।

Best Valentine Day Shayari in Hindi

तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
अपसोस की उसने मेरे दिल के अन्दर नही देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्भः कभी उसने जीकर नही देखा.

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे

हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।

प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.

Valentine Day Love Shayari in Hindi

Dil Ki dhadkan bankar dil me rahoge tum,
Jab tak saans hai mere saath rahoge tum.
Will You Be My Valentine?

तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।

भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.

Jaan Pyari Hai Magar Jaan Se Pyare Ho Tum..
Happy Valentine Day

Best Valentine Day Shayari in Hindi

गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।

हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुजसे मिलने की प्यास रहती है,
सबकुछ हे यहाँ बस तु नही,
सबकुछ है यहाँ बस तु नही,
इसलिए शायद यह जिन्दगी उदास रहती है.

Tum hume apni jaan se bhi Zyada pyaare ho;
Hum sirf tumhare hai aur, Tum sirf humare ho.
Happy Valentine Day

Valentine Day Love Shayari in Hindi

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में  फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।

वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
में कहू तोभी मेरा ऐत्बाल मत करना,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना.

Suno Jaan.. Waqt Chaahe Kitna Bhi Badal Jaye, Bas Tum Mat Badalna..
Will You Be My Valentine?

Best Valentine Day Shayari in Hindi

गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।।

उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है,
उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है.
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
हाथों की बस उस लखीर से डर लगता है.

Meri Sirf Ek Wish Puri Ho Jaye Jo Mere Dil Mein;
Rehte Hai; Unse Meri Shaadi Jo Jaye…
Happy Valentine Day Sweetheart

Valentine Day Love Shayari in Hindi

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुरा कर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।।

Aapke aane se zindagi kitni khoobsurat hai,
Dil mein basi hai jo wo aapki hi surat hai,
Door jaana nahi humse kabhi bhulkar bhi,
Humein har kadam par aapki zarurat hai.
Happy Valentine’s Day!

Valentine Day Shayari in Hindi

Best Valentine Day Shayari in Hindi

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।

दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।।

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।

Valentine Day Love Shayari in Hindi

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।

Bas ek chhoti si haan kar do,
Hamare naam iss tarah sara jahan kar do,
Woh mohabbatain jo tumare dil mein hain,
Un ko zuban par lao aur bayan kar do!
Happy Valentine’s Day!

चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।

न नया दीप हो नई ज्योति हो,
नया प्यार हो अपनों में।
आपकी सभी पूर्ण आशाएं हो,
जो देखा आपने अपने सपनों में।।

ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।

इसे ग्रीटिंग ना समझना यह तोहफा है प्यार का,
यह तोहफा है! वैलेंटाइन डे का,
जिसमें बंद मोहब्बत है आपकी।।

महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से,
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से।।

तेरी दोस्ती के हम दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए।
भेज दो ग्रीटिंग वैलेंटाइन डे पर।
दोस्त ग्रीटिंग मिले हुए कई जमाने हो गए।।

आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

Har dua kabool nahi hoti,
Har aarzoo poori nahi hoti.
Jinke dil me aap jaise dost ho,
Unke liye dhadkan bhi zaroori nahi hoti.

कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|

तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो। वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।

Valentine-Valentine Karte Rahe
Valentine Ke Din Ko Tarstae Rahe
Wo Mohabbat Ka Din Aakar Chala Geya
Hum Har Saal Ki Tarah akele hi Haath Malte Rahe!

Mohabbat K Raste Me Har Waqt Dard Mile Ga.
Meri Mano Dost,
To Isi Raste Par Medical Store Khol Lo
Mast Chale Ga.

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं

Valentine Day Shayari in Hindi

कमेन्ट लिखे>>>

Scroll to Top