Best 151+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi: प्यार और तकरार से भरी शायरी

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में खास महत्व रखता है। इस पावन दिन को और भी खास बनाने के लिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में

ये शायरी आपके रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देंगी। चाहे वो Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi हो या फिर बहन से तकरार की Raksha Bandhan Shayari, यहां आपको सब कुछ मिलेगा।

रक्षा बंधन महत्व

रक्षा बंधन सिर्फ एक धागा नहीं है, यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते की डोर है। इस दिन, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और बहन उसके लंबे जीवन और खुशियों की कामना करती है। इस अनमोल रिश्ते को शब्दों में बयां करने के लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi एक बेहतरीन तरीका है।

रक्षा बंधन के इस खास मौके पर, आप अपने भाई या बहन को कुछ खास Happy Raksha Bandhan Wishes भेज सकते हैं। यहां कुछ चुनिंदा शायरी हैं जो आपके दिल की बात को खूबसूरती से बयान करेंगी:-

Best 151+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

“कच्चे धागों का ये बंधन,

साथ लाए खुशियों की सौगात,

भाई-बहन की प्यारी सी नोक-झोंक में बसी है हर बात।

**”सारे जहां की खुशियां तेरे नाम करती हूँ,

राखी के इस पवित्र धागे के साथ,

तेरी लंबी उम्र की दुआ करती हूँ।”

राखी का धागा नहीं,

बहन का प्यार है ये,

जीवनभर साथ निभाने का इकरार है ये।

Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
हैपी रक्षाबंधन

जीवन के ताने-बाने में,

भाई-बहन वह धागा है

जो कपड़े में खुशी बुनता है।

मेरी खुशी के धागे को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नहीं होती उनसे पुछो यारों।
हैपी रक्षाबंधन

कठिन उतार-चढ़ाव के बावजूद,

आप मेरे साथ खड़े रहे और

यह साबित किया कि रक्षा बंधन सिर्फ एक परंपरा नहीं है,

बल्कि हमारे बंधन का एक प्रमाण है।

माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार ।

तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
हैपी रक्षाबंधन

बंधन है प्यारा,

रिश्ता अदभुत सारा,

बहन तेरी रक्षा में,

भाई हमेशा तुम्हारा।

Two line Raksha bandhan Shayari in hindi

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
हैपी रक्षाबंधन

ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।।

खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और 
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
हैपी रक्षाबंधन

छोटी बहन की छाव मे,

बड़ा भाई को प्यार,

रक्षा बंधन का ये त्यौहार,

लाता रिश्तों का इज़हार।

Happy Raksha Bandhan Wishes

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ ।

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।
हैपी रक्षाबंधन

दिलो का ताना बाना,

प्रेम का ये तराना,

राखी की डोर से बंधे,

भाई-बहन का रिश्ता पुराना।

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
हैपी रक्षाबंधन

Raksha bandhan Shayari in hindi for sister

रक्षा का ये त्यौहार,

प्यार से रंग लीजिये,

बहन की राखी के बदले मे,

कुछ तो तोहफ़ा बड़ा दीजिये।

राखी की शुभकामनाएँ।

कलाई पर जो रेशम का धागा है
तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है
ये धागा कभी ये छूटे न
तेरी बहना तुझसे रूठे न।।

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी।
हैपी रक्षाबंधन

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बहन का प्यार,

भाई का साथ,

रक्षाबंधन का दिन,

खुशियों का एक त्यौहार।

मै  कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन  की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ  तो निकाल।

दुआ मैं रब से मांगती हूं,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
हैपी रक्षाबंधन

बहनें होती हैं प्यारी बातें,
करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है
तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
हैपी रक्षाबंधन

रक्षा का पावन पर्व,

प्रेम और समर्पण,

बहन के प्यार के लिए भाई हमेशा तत्पर।

हैप्पी राखी!

तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है
तू है तो ये सारा घरबार है
तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं
तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।

राखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
हैपी रक्षाबंधन

राखी की डोर बंधे,

भाई-बहन का रिश्ता अमर,

प्रेम और प्यार से भरा,

ये त्यौहार अनमोल है असर।

ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है ।

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार-बार।
हैपी रक्षाबंधन

रिश्तों की डोर,

राखी का बंधन,

भाई-बहन का प्यार,

अनमोल रक्षा बंधन।”

हैप्पी राखी!

फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।

बहन चाहें सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार।
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैपी रक्षाबंधन

मीलों और क्षणों के माध्यम से,

हमारा बंधन अटूट बना हुआ है।

उस भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं,

जो मेरी चट्टान है और मेरी खुशी का निरंतर स्रोत है।

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो  तुम बहना के खातिर भईया
आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
हैपी रक्षाबंधन

रक्षा बंधन हमें याद दिलाता है कि

प्यार और देखभाल के धागे

सभी टूटे हुए पुलों को जोड़ सकते हैं।

आइए अपने बंधन को और भी मजबूत करें।

कुछ तो शर्म करो भैया कैसा तेरा प्यार है
खाली हाथ राखी बंधवाने को तैयार है ।।

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है। 
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

एक बहन हमेशा एक अच्छी दोस्त होती है,

एक भाई जीवन भर का रक्षक होता है।

साथ मिलकर, हम एक ऐसा बंधन बनाते हैं

जिसे समय कभी नष्ट नहीं कर सकता।

माथे पर चन्दन कलाई पर धागे का प्यार
मेरे प्यारे भैया तुम जिओ साल हजार
इस रिश्ते की डोरी ऐसे थामे रखना
तुमसे ही तो मिला है खुशियों का संसार।

इस रक्षाबंधन पर,

मैं आपको मेरे मार्गदर्शक सितारे,

मेरी हंसी का स्रोत और मेरी ताकत का

स्तंभ बनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

खुशिया का सारा संसार आया है
बरस बाद फिर से त्यौहार आया है
आज बहना भाई की कलाई रच दी
कच्चे धागे में रिश्तों का सार आया है ।

सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
Happy Raksha Bandhan 

रक्षा बंधन हमारे रिश्ते की

खूबसूरत उथल-पुथल का जश्न मनाता है।

हर तकरार और दूरियों से हमारा प्यार और गहरा होता है।

10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो ।

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है

रक्षा बंधन का ये त्यौहार,

साल मे आता एक बार,

भाइयों और बहनों के लिए,

यादों का एक आधार।

राखी की शुभकामनाएँ।

ये रेशम के धागे नहीं
रिश्तों तो का बंधन है
एक बहन के लिए
भाई ही उसका धन है ।।

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का सबसे खास दिन होता है। इस दिन, आप अपने भाई या बहन के साथ अपने प्यार और तकरार को इन Raksha Bandhan Shayari in Hindi के जरिए बयां कर सकते हैं। चाहे रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में Happy Raksha Bandhan Wishes, ये शायरी आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।

Happy Raksha Bandhan!

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

कमेन्ट लिखे>>>