10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Arrow

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome वेब ब्राउज़र ओपन करे. 2. अब Income Tax Department की अधिकारीक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाएँ.

1. वेब साईट खुलने के बाद Instant E-PAN टेब पर क्लीक करे.

Arrow

1. अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपको “Get New E-PAN” ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Arrow

अब आपको Form में 1. आधार कार्ड नंबर डालने है, उसके बाद 2. I Confirm that पर क्लिक करके  3. Continue बटन पर क्लिक करना है

Arrow

आधार कार्ड के नंबर यहाँ डाले

1. अब “I have read the consent terms and agree to proceed further” के चेक बोक्स पर टिक करे 2. और Continue बटन पर क्लिक करे |

Arrow

1. अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उसे भरे निचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करे और Continue बटन पर क्लिक करे |

Arrow

1. अब अगर आपने आधार कार्ड से Email Id भी जोड़ रखी है तो उसे भी वेरीफाई करे (आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते है )

Arrow

1. अंत में एक बार फिर चेक बॉक्स पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करे

लीजिये आपका फ्री पैन कार्ड नंबर के लिए आवेदन हो चूका है | अब आपको निचे दिखाए अनुसार एक मैसेज दिख रहा होगा जिसमे आपका FREE PAN CARD का आवेदन नम्बर दिया होगा जिसे कही पर लिख लीजिये | वैसे नहीं लिखेंगे तो भी चलेगा क्योकि इसका मैसेज आपके मोबाइल पर भी आ गया होगा |

आपने अपने मोबाइल फ़ोन से सफलतापूर्वक नया पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हैं वो भी फ्री में, बिना कोई चार्ज दिए. आपको घर से बहार निकलना भी नहीं पड़ा और न ही परेशान होना पड़ा. तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना या अपने घरवालो का ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है. अगली  Web Story में हम आपको "पेन कार्ड का स्टेटस चेक करना और पेन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे 

अधिक जानकारी  के लिए " पेन कार्ड कैसे बनाए 10 मिनट में " पढ़ें 

NEXT

Thanks For Reading

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 में नाम कैसे देखे