Free Solar Rooftop Scheme 2022

1. घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 2. घर की छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल 3.  पैसे की होगी बचत 4. 20 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली

भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा Free Solar Rooftop Scheme शुरू की गयी है।

इसके तहत आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की सहायता से अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा one sun one world one grid (osowog) परियोजना की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य भारत में बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी का प्रोडक्शन करना है।

उन्ही में से एक योजना है सोलर रूफटॉप योजना जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है । इसके तहत आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की सहायता से अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

 1 किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए 10 मीटर2 जगह की जरूरत होती है।

केंद्र सरकार 1KWh से 3KWh तक के सोलर प्लांट पर 40% की सब्सिडी और 3KWh के बाद 10KWh तक 20% तक की सब्सिडी देगी।

सोलर पैनल से बिजली लगभग 25 साल तक मिलती है और इसे लगाने का भुगतान 5-6 साल में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19 से 20 साल तक सोलर पैनल से बिजली का लाभ नागरिक फ्री में ले पाएंगे।