Motivational Shayari
Table of Content
motivational shayari, motivational shayari in hindi, success shayari, success shayari in hindi, motivational shayari for students, best motivational shayari, inspirational shayari,
जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!
“सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I”
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे
तो समझ लेना जीत का जुनून
सर पर सवार है..!
“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
हीरे की काबिलियत रखते हो ,
तो अँधेरे में चमका करो।
रौशनी में तो कांच भी
चमका करते है।
यह भी पढ़ें: Hindi sad Shayari
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!
जो परिश्रम करने से नही घबराता है वो
जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है..!!

“हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II”
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
बुझी शमा भी जल सकती है ,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है!
जिसने मेहनत से दिल लगा लिया
उसने ही इस जमाने में
सफलता का झंडा गाड़ दिया..!!
“जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II”
यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर।
यह भी पढ़ें: Hindi Love Shayari
कौन कहता है कामयाबी
किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।
अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है..!
“सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II”
“कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है II”
“हारता वही है जो कुछ करता नहीं है II”

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है।
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच
रह कर , एक फूल मुस्कुराता है।
मिल सके आसानी से
उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो
मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: Funny Shayari
हर कोशिश से सफलता
नहीं मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण
कोशिश जरूर होता है।
अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी..!
जिस इंसान में लड़ने की जिद होती है
उसी के कदमो में सफलता होती है..!
इतिहास जिसका बुरा होता है
ख्वाब उसी का जमाने में पूरा होता है..!
“अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I”
“सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II”
“जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है II”
“जिस काम में दिल लगे वही करो, लेकिन ईमानदारी के साथ करो II”
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
अगर ज़िंदगी में कभी कुछ खो भी जाए ,
बस कभी खुद को मत खो देना।
यह भी पढे : Happy New Year Shayari in Hindi 2023
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!
जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है
इस जमाने में उसी की तरक्की होती है..!
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो..!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!

सफलता उसी इंसान को मिलती है
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है..!
“अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II”
“जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II”
“अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।”
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।
वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा ,
बदलता ज़रूर है।
हाथों की लक़ीर पे
कभी भरोसा मत करना ,
तकदीर तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते।
यह भी पढ़ें: Jai Shree ram status in Hindi
हिम्मत मत हार रख हौसला
वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के खुद
समंदर भी आएगा,
यू थक-हार कर न
बैठो-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आएगा।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

अभी तो बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो आपका इम्तिहान बाकी है अभी तक तो आपने सिर्फ जमीन देखी है अभी तो पूरा आसमान बाकी है!
जिस इंसान की सोच बड़ी होती है
उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती है..!
उम्मीद और विश्वास ही जिंदगी के आधार है
इनसे चलता इंसानियत का बाजार है..!
“जो अपनी शर्तों पर जीते है, वो कुछ कर सकता है।”
“जो सफलता का अर्थ समझे है, वो बहुत मेहनती होते है।”
“हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।”
“मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है।”
यह भी पढ़ें: Best 1 line shayari in hindi
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।
बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो
पैरों को बस चलना सिखा दो ,
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल होता है मंजिल उन लोगों को
जो वक्त हालात या किस्मत पे
रोया नहीं करते..!
मंज़िल मिल ही जायेगी भटकते
हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं,
जो घर से निकले नहीं।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है..!

खुद पर यकीन
करना सीख लो जनाब
तुम्हारी तकदीर भी
तुम्हारे कदमो में होगी..!
उंगलियां बहुत उठेगी
जब भी तू कदम बढ़ाएगा
मगर आखिर में ऐ मुसाफिर तू
मेहनत के दम पर जीत जाएगा..!
बढ़ते चलो यहां तक ये जिंदगी ले जाए
अपनी सक्सेस की कहानी को
नए अंदाज में लिखते चले जाएं..!
समय दुनिया का सबसे
बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु है
जो हमे जिंदगी की
सही कीमत बताता है..!
कठिन रास्तो पर चलकर
ही तू मंजिल को पाएगा
जमाने को सक्सेस
की नई कहानी बताएगा..!
यह भी पढ़ें: Happy Propose Day Shayari in Hindi 2023
“कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।”
“अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है, तो आप सही कर रहें है।”
“जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है।”
शिकार बनो शिकारी नहीं, रण मै आओ जंग लडो, यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।
अब नए दिन आ गए पुराने दिन की फिक्र क्यों, नए दिन अच्छे ही होते हैं।
दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो रोते बैठे रहोगे।

हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।
थोड़ा धीरज रख ,
थोड़ा ज़ोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को
खुलने में वक़्त लगता है।
यह भी पढ़ें: Attitude Shayari In Hindi
जिंदगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहिगी ,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।
ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए
पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की
हर पल में जिंदगी पा सको!
“अगर किसी को कुछ देना है
तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस
ले सकते हो मगर किसी को दिया
हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते”
इंसान कभी हार नही सकता
यदि वो अपने घमंड को मार दे तो..!
मंजिल पाने के लिए कीचड़ में
पैर ना रखना ए दोस्त फिर
चाहे रास्ता थोड़ा और
लंबा ही क्यो ना हो जाए..!
कुछ पाने का
जुनून लेकर निकल पड़ा
एक बटोही आखिर में
जमाना उसके साथ था..!
वक्त की शाख को तोड़
लाने का हुनर रखते है
ए जिंदगी हम गम में भी
मुस्कुराने का हुनर रखते है..!
उठो जितना ऊपर उठना है पर
पैर जमीन पर टिकाए रखना..!
समय की कीमत
दुनिया में सबसे अधिक है..!
जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है..!
जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो, थक कर बैठना सही नहीं।

छांव नहीं धूप ढूंढो, जितना तपोगे उतना निखरोगे।
जो सही करने में लगे हो पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।
जीत और हार आपकी सोच है वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।
तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।
तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
जो फकीरी मिज़ाज़ रखते है ,
वो ठोकरों में ताज रखते है।
जिनको कल की फिकर नहीं ,
वो मुट्ठी में आज रखते है।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
लकीरें खींचते रहने से बन गयी तस्वीर ,
कोई भी काम हो –
बेकार थोड़ी होता है।
यह भी पढ़ें: Best Attitude Shayari in Hindi for Facebook
“जब पांच सेकंड की मुस्कान
से फोटो अच्छी आ सकती है तो
हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी
अच्छी क्यों नही हो सकती है?”

Struggle से कभी डरना नहीं
चाहिए, क्योंकि ये भी एक कहानी है।
जो Successful होने के बाद
सबको बतानी है।
अपने खिलाफ बातें सुन
कर हिम्मत मत हरा करो
क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं
तमाशायी करते हैं।
अच्छा हुआ जो
दौर-ऐ-सफर में धूप
मिली अगर छांव मिलती
तो कब के सो गए होते..!
यह भी पढ़ें: Best Good Morning Quotes In Hindi
सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..!
जिंदगी वह नही जो आपको मिलती
है जिंदगी वह है जो आप बनाते हो !
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते।
हासिल उन्हें होती है सफलता ,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
अफ़सोस करने से बढ़िया है ,
कम से कम एक बार कोशिश करना।
ये ज़िन्दगी के खिलाडी,
मुश्किल नहीं कुछ भी इस
दुनिया में जरा सा हिम्मत
तो कर तेरे सपने बदलेंगे
हकीकत में तू जरा मेहनत तो कर!
एक शायर ने सही कहा हैं के ,
सपने देखने वालो के लिए रात
छोटी पड़ जाती है और सपना
पूरा करने वालो के लिए दिन।
“सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोडना,
जो भी मन मे हो आपका वो सपना
न भूलना। हर मोड़ पर मिलेगी
चुनौती आपको बस आसमान छूने
के बाद ज़मीन न भूलना।”
संघर्ष मे इंसान अकेला होता है
सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है !
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही !
किसी भी परीक्षा से पहले अभ्यास करने वाले कभी असफल नहीं होते।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा जीने मे तूफान भी थम
जाते है जब आग लगी हो सीने मे !
सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है !
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां
से सफलता के हथियार मिलते है !
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !

सोचने से कहां मिलते है
तमन्नाओ के शहर चलना भी
जरूरी है मंजिल पाने के लिए !
सिर्फ एक इंसान आपको सपनों की
उड़ान से रोक सकता है और वह हैं
आप खुद… इसलिए कभी हौसला
मत खोये बल्कि खुद पे विश्वास रखे।
जीवन में समस्याओं का सामना
इसलिए करना पड़ता है ताकि
हम उन से लड़कर और भी
मजबूती के साथ निखर कर आये।
कमियां भले ही हजारों हो
तुममें लेकिन खुद पर
विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
कठिन रास्तों से ना घबराएं,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक ले जाती है।
दुनिया में जितने भी successful
लोग हुए है, उन्होंने इस बात की
परवाह नहीं कि – की लोग क्या कहेंगे।
यह भी पढ़ें: Best Good Night Shayari In Hindi
अपने आप को बदलने की
कोशिश करो, भविष्य खुद
ब खुद बदल जाएगा।
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते है !
लाइफ एक खेल है यह आप
पर डिपेड करता है कि आपको
खिलाड़ी बनना है या खिलौना !
Home Page | CLICK HERE |
All Shayari | CLICK HERE |
सरकारी योजनाएं | CLICK HERE |
motivational shayari in Hindi text, struggle Shayari, best motivational Shayari in Hindi, inspirational Shayari in Hindi, life motivational Shayari, motivational Shayari copy paste, new motivational Shayari, success motivational Shayari,
success Shayari in Hindi 2 lines, study Shayari in Hindi, famous motivational Shayari, love motivational Shayari, student life Shayari, Shayari on success, motivation shyari in Hindi, Shayari for motivation, motivational Shayari for, students in Hindi,
inspirational Shayari on life, Rahat indori motivational Shayari, struggle shayari in hindi, sad motivational shayari, motivational quotes in hindi shayari, motivational shayari status, motivational sad shayari,