Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojna:नमस्कार दोस्तों ‘K Tech हिन्दी‘ में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-ABY)] के बारे में। क्या आप जानते हैं, PM ABY kya hai? हम इस पोस्ट में आपको Ayushman Bharat Health Card के बारे में बताने वाले हैं।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-ABY)] या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY), भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojna (PM ABY) में समाज के कमजोर वर्ग को लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. एबीवाई को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) भी कहा जाता है. इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.
यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई। साल 2008 में यूपीए सरकार द्वारा लांच राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को भी आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में मिला दिया गया है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निम्नलिखित 2 योजनाओं को मिलाया गया है |
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY)
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM JAY)
Highlights Of Ayushman Bharat Yojana 2022
Table of Content
- 1 Highlights Of Ayushman Bharat Yojana 2022
- 2 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
- 3 आयुष्मान कार्ड का क्या फायदा है?
- 4 पीएम-जय योजना के लिए पात्रता(PM-JAY)
- 5 पीएम-जय योजना में शामिल सेवाएँ
- 6 (पीएम-जय) की मुख्य विशेषताएं
- 7 पीएम-जय के तहत लाभ
- 8 आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- 9 हेल्पलाइन नंबर 14555 की मदद से भी पता कर सकते हैं नाम
- 10 Paytm App पर PM-JAY का फीचर किया गया शामिल
- 11 Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लांच किया गया नया हेल्थ बेनिफिट पैकेज
- 12 आयुष्मान सीएपीएफ योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए 35 लाख कार्ड
- 13 आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- 14 <—इन्हें भी पढ़े —>
Name of the Scheme | Ayushman Bharat Yojana |
Launched by | Mr. Narendra Modi |
Date of introducing | 14-04-2018 |
Application mode | Online Mode |
Start date to apply | Available Now |
Last date to apply | Not yet Declared |
Beneficiary | Citizen of India |
Objective | Rs 5 Lakh health insurance |
Type of scheme | Central Govt. Scheme |
Official website | https://pmjay.gov.in/ |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यू-एच-सी) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना “आयुष्मान भारत” का सुझाव राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में दिया गया। जिसका मूल उद्देश्य है की “कोई भी पीछे ना छूटे।”
आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज (कैशरहित स्वास्थ्य बीमा) स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों अर्थात लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों कैशरहित स्वास्थ्य बीमा को मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।
यह संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के मापदण्डों पर आधारित हैं। (पीएम-जय) को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (RSBY) के नाम से जाना जाता था।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।
आयुष्मान भारत बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा क़दम है।
आयुष्मान कार्ड का क्या फायदा है?
इस योजना का फायदा यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) का स्वास्थ्य बीमा भारत सरकार कि ओर से मुफ़्त होता है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
पीएम-जय योजना के लिए पात्रता(PM-JAY)
स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम में किसी भी देश की सबसे गरीब और सबसे कमजोर आबादी को शामिल करना अक्सर सबसे चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वे किसी भी प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते हैं और उन् लोगों तक पहुंचना सबसे कठिन हैं। कई बार वे साक्षर भी नहीं होते हैं और इसलिए, जागरूकता पैदा करने के लिए बहुत अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है।
इसलिए पीएम-जय का निर्माण आबादी के निचले 40 प्रतिशत गरीब और कमजोर परिवारों के लिए किया गया है। सख्या में 10.74 करोड़ से अधिक परिवार (लगभग 50 करोड़ जनता) पीएम-जय के लाभार्थी हैं।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को 2 मुख्य श्रेणियों में बाँटा गया है |
- ग्रामीण लाभार्थी
- शहरी लाभार्थी
ग्रामीण लाभार्थी
ग्रामीण लाभार्थियों के लिए पीएम-जय ने ऐसे सभी परिवारों को कवर किया जो निम्न छह (D1 से D5 और D7) में से कम से कम एक में अथवा निराश्रित / भिक्षा पर रहनेवाले, आदिवासी जनजातीय समूह, कानूनी रूप मुक्त बंधुआ मजदूर में आते हैं वे परिवार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल किये गए है |
- D1- ऐसे परिवार जिनके केवल एक कमरा जिसमें कच्ची दीवारें और कच्चा छत हो|
- D2- ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं हो|
- D3- ऐसे परिवार 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
- D4- विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं
- D5- एससी/एसटी परिवार
- D7- भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मजदूरी से प्राप्त करते हैं
ग्रामीण लाभार्थी
शहरी क्षेत्रों के लिए, श्रमिकों की निम्नलिखित 11 व्यावसायिक श्रेणियां योजना के लिए पात्र हैं:
- कूड़ा उठाने वाला
- भिखारी
- घरेलू काम करने वाला
- स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार / फेरीवाला / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
- निर्माण कार्यकर्ता / प्लंबर / थवई / मजदूर / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा रक्षक / कुली और अन्य सिर पर बोझ उठाने वाला मजदूर
- स्वीपर / सफाई कर्मचारी / माली
- घरेलु कामगार / कारीगर / दस्तकार / दर्जी
- परिवहन कर्मचारी / वाहन चालक / कंडक्टर / वाहन चालक व् कंडक्टर सहायक / गाड़ी खींचने वाले / रिक्शा खींचने वाले
- दुकान कर्मचारी / सहायक / छोटी संस्थओं में चपरासी / मदद गार / वितरण सहायक / परिचर / वेटर
- इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
- धोबी / चौकीदार
पीएम-जय योजना में शामिल सेवाएँ
(पीएम-जय) की मुख्य विशेषताएं
- (पीएम-जय)पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है।
- यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।
- 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
- (पीएम-जय)सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
- (पीएम-जय)चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।
- इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
- इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
- (पीएम-जय)एक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
- इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं।
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है।
पीएम-जय के तहत लाभ
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, मतलब इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(RSBY) योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है।
इसके अलावा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
“आयुष्मान भारत योजना” की लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक करने का तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1: आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ जाएँ और होम पेज पर ऊपर वाली पट्टी में Am I Eligible लिखा मिलता है। इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 2: एक LOGIN पेज खुलता है। इसमें अपना mobile number डाल दीजिए। इसके नीचे captcha कोड देखकर डाल दीजिए। फिर सबसे नीचे मौजूद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: आपके मोबाइल पर OTP नंबर आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए। इसके बाद नीचे माैजूद छोटे से चेक बॉक्स पर टिक करके अपने डिटेल साझा करने पर सहमति दे दीजिए। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: Select State पर क्लिक करेंगे तो, सभी राज्यों के नाम वाली लिस्ट खुल जाएगी। इसमें से जिस राज्य के निवासी हैं, उसे सेलेक्ट करिए। राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही नीचे कैटेगरी सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। कैटेगरी में आपको वह डिटेल चुनना होगा, जिसकी मदद से आप अपना नाम चेक करना चाहते है।
कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या (HHD-House Hold Number) के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको अपना नाम देखने के लिए, निम्नलिखित 5 ऑप्शन मिलते हैं।
आप सभी दिए गए ऑप्शन से सर्च करके देख सकते है की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो किसी ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर, सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा। अगर सभी ऑप्शन से चेक करने के बाद भी परिणाम में No Result Found आता है, तो फिर समझ लीजिए कि आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल सकता।
हेल्पलाइन नंबर 14555 की मदद से भी पता कर सकते हैं नाम
आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या मदद के लिए सरकार ने एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 का इस्तेमाल कर सकते हैं। योजना के किसी लाभार्थी का नाम भी इस हेल्पलाइन की मदद से कंन्फर्म किया जा सकता है। इस नंबर पर सातों दिन और चौबीसों घंटे सेवा उपलब्ध है। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में जानकारी और मार्गदर्शन इस हेल्पलाइन पर उपलब्ध होंगी।
Paytm App पर PM-JAY का फीचर किया गया शामिल
हाल ही में पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का फीचर शामिल किया गया है। डिजिटल पेमेंट एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पेटीएम एप पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को जोड़ दिया है।
यानी अब इस नई पहल से Paytm App के यूजर्स PMJAY 2022 का लाभ उठा सकते हैं।
यूजर्स इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और अपने नजदीकी निजी एवं सरकारी अस्पतालों के बारे में जान सकते हैं। पेटीएम की यह पहल हेल्थ सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।
Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लांच किया गया नया हेल्थ बेनिफिट पैकेज
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के माध्यम से वर्ष 2022 के लिए एक नया हेल्थ बेनिफिट पैकेज लांच करने की घोषणा की गई है। यह हेल्थ बेनिफिट पैकेज Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लांच किया जाएगा। इस पैकेज के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 265 नए प्रोसीजर लांच किए गए हैं।
अब इस योजना के माध्यम से कुल 1949 प्रोसीजर कवर किए जाएंगे। इस पैकेज को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित रिव्यू मीटिंग के दौरान लांच किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह भी जानकारी प्रदान की गई है कि स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 के साथ शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर के आधार पर भी योजना के अंतर्गत मूल्य निर्धारण किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्रालय द्वारा इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ डिजीज एवं इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन आरंभ करने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा डायग्नोसिस रिलेटेड ग्रुपिंग भी करने की घोषणा की गई है।
आयुष्मान सीएपीएफ योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए 35 लाख कार्ड
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सीएपीएफ कर्मियों एवं उनके परिवारों को लगभग 35 लाख आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए हैं। सभी सीएपीएफ कर्मी एवं उनके परिवार देश के 24000 अस्पतालों से कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय द्वारा 5 जनवरी 2022 को प्रदान की गई। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ आदि के प्रत्येक कर्मी के लिए खर्च की कोई भी सीमा नहीं होगी। असम राइफल एवं एनएसजी को छोड़कर।
- यह योजना सीआरपीएफ कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगी। इस योजना के माध्यम से 24000 चैनलबद्ध अस्पतालों के माध्यम से कैशलेस चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- आयुष्मान सीएपीएफ योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक भाग है। जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितंबर 2018 को लांच किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पिछले वर्ष 23 जनवरी को गुवाहाटी में अर्धसैनिक बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्मान सीएपीएफ योजना का उद्घाटन किया गया था।
आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना september 2018 में आरंभ की गई थी।
- इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
- आयुष्मान भारत योजना का संचालन भारत के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाता है।
- केवल पश्चिम बंगाल, NCT of दिल्ली एवं उड़ीसा में इस योजना का संचालन नहीं किया जाता।
- यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
- इस योजना का लाभ पूरे देश में portable है।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केवल inpatient सेवाएं प्रदान करने वाले अस्पताल ही empanell है।
- July तक लगभग 23000 अस्पतालों को विभिन्न राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा योजना के अंतर्गत एवं empanell किया गया है।
- सरकार द्वारा 1669 procedure एवं 26 विभिन्न विशेषताओं के माध्यम से उपचार प्रदान किया जाता है।
- इसके अलावा chemotherapy, radio therapy, surgical oncology के साथ-साथ योजना के अंतर्गत cancer के उपचार भी प्रदान किया जाता है।
- भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने माता-पिता को covid- 19 के कारण खो दिया हो।
- ऐसे सभी बच्चों के premium का भुगतान PM Cares fund के माध्यम से किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे?
आयुष्मान भारत योजना 2022 रजिस्ट्रेशन करने के लिए नागरिक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर E mitra पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए CSC सेंटर में अपने सभी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाएँ। इसके बाद आवेदन करने के लिए CSC संचालक के पास अपने मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी को जमा कराएं।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर लाग इन करें।
अब अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड डालें।
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें, यह आपको पीएमजेएवाई लागिन स्क्रीन पर ले जाएगा।
अब उस राज्य का चयन करें जहां से आप इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है।
चुनें कि आप अपनी पात्रता मानदंड की जांच कैसे करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर या आरएसबीवाई यूआरएन नंबर।
आपका नाम पृष्ठ के दाईं ओर दिखाई देगा (यदि आप पात्र हैं)।
आप ‘परिवार के सदस्य’ टैब पर क्लिक करके भी लाभार्थी के विवरण की जांच कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप किसी भी सूचीबद्ध स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता (ईएचसीपी) से संपर्क करके यह भी जांच सकते हैं कि क्या आप पीएमजेएवाई के लिए पात्र हैं या आयुष्मान भारत योजना कॉल सेंटर नंबर: 1800-111-565 या 14555 पर डायल करें।
आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in है?
<—इन्हें भी पढ़े —>
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करेंसुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को की गई थी। यह योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उनकी सुरक्षा, शिक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना है। इस योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की आर्थिक… Read more: सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करें
- PM Awas Yojana List 2023 Download Kaise karePM Awas Yojana List 2023 Download Kaise kare : भारत के निम्नवर्गीय समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए भारतीय सरकार के तरफ़ विभिन्न योजनाएं जारी की जाती हैं, जिनका उद्देश्य भारतीय के गरीब और निम्नवर्गीय परिवारों का विकास किया जा सके। ऐसे ही भारत के निम्नवर्गीय परिवारों को एक पक्का मकान देने के उद्देश्य से… Read more: PM Awas Yojana List 2023 Download Kaise kare
- Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022: SC,ST,OBC,EWS के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 2 हजार, यहां देखें पूरी जानकारीRajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Kya Hai: Apply Online, Registration, Eligibility, Criteria, Form, हमारे देश में ऐसे छात्र-छात्राएं भी है जो एजुकेशन प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर रहते हैं। ऐसे सभी students के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना… Read more: Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022: SC,ST,OBC,EWS के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 2 हजार, यहां देखें पूरी जानकारी
- Aadhaar Card News: UIDAI ने जारी की जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो मुसीबत में फंस सकते हैं आपAadhaar Card News: आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने देश के सभी नागरिकों को, सभी आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बिल्कुल भी परवाह (केयर) नहीं करते हैं और उसे जैसे-तैसे मोड़-तरोड़ कर कहीं… Read more: Aadhaar Card News: UIDAI ने जारी की जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो मुसीबत में फंस सकते हैं आप
- PMKVY Online Registration 2022: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रुपये, ऐसे करें आवेदनPMKVY Online Registration 2022: दोस्तों PMKVY 3.0 के बाद जल्द ही भारत सरकार द्वारा आप सभी युवाओं के लिए कौशल विकास करने औऱ आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण करने के लिए PMKVY 4.0 Online Registration 2022 की प्रक्रिया को शुरु करने जा रही है जिसकी पूरी आज हम आपको यहाँ पर देने वाले है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े. ” Digital… Read more: PMKVY Online Registration 2022: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रुपये, ऐसे करें आवेदन