दोस्तों आज हम आपके लिय लाये है 1 line shayari in hindi यहां हम आपको कुछ Attitude Status in Hindi (एटीट्यूड स्टेटस हिंदी), Attitude Quotes in Hindi (एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी),
Hindi Attitude Shayri, Shayari Attitude बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिचितों को आकर्षित कर सकते हैं। यह निश्चित रूप से आपके व्यक्तित्व को बढ़ाने में मदद करेगा,
इसलिए आप अपने (Whatsapp Attitude Status in Hindi) या (Facebook Attitude Status in Hindi) फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ साझा करके एक छाप बना सकते हैं।
दर्द को उलझाए रखो, औरों से छुपाये रखो। चाहे कितने भी मिले गम , मुस्कान चेहरे पे बनाये रखो।
कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें
खरीदा तो नहीं जा सकता प्यार जनाब,लेकिन उसकी कीमत जरूर चुकानी पड़ती है
1 line shayari in hindi
Table of Content
आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा, उस दीये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे , धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।
Situation इंसान को वो बना देती है,जो वो कभी था ही नहीं
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो
भरोसा जितना कीमती होता है,धोखा उतना ही महंगा होता है
हार तब होती है जब मान लिया जाये जीत तब होती है जब ठान लिया जाये।
“सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I”
यह भी पढ़े 👇👇
- Best 100+ Independence Day Shayari In Hindi
- Best Raksha Bandhan Wishes In Hindi | 151+ रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ, संदेश
- Best 151+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi
- 2023 Latest Happy New Year Shayari In Hindi
- 250+ प्यार भरी शायरी आपके प्यार के लिए
गम के अंधेरों में , खुद को बेक़रार ना कर सुबह ज़रूर आएगी सुबह का इंतज़ार कर।
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है
ये अचानक बात बंद होने वाला सीन,आपके साथ भी हुआ है क्या
न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उमर भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।
“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में , मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में। जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर, औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है
दिन मे काम सोने नहीं देता,रात मे एक नाम सोने नहीं देता
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर , बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
“हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II”
खुद वो बदलाव बनिए , जो आप दुनिया में देखना चाहते है।
दुनिया को दिखाकर जाओ देखकर मत जाओ
हम बिछड़े नहीं थे,बस बड़ों ने फैसला कर लिया था
जो यक़ीं के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी, जिन्हे वस्वसों ने डरा दिया, वो कदम-कदम पर बहक गए।
“जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II”
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो , जो आपकी ज़िंदगी बदलेगा तो आईने में देख लो।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
दुनिया मतलबी है,ये बात मान ली मैंने,जबसे मैंने अपनों से हकीकत जान ली
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
“सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II”
जंग में कागज़ी अफरत से क्या होता है , हिम्मतें लड़ती है तादाद से क्या होता है।
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा
हमसे मतलब अब कहाँ रहा,दूसरों की आदत हुई,हमसे रिश्ता नाम का रहा
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
“कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है II”
मत बैठ आशियाँ में परो को समेट कर , कर हौसला खुली फ़िज़ाओं में उड़ान का।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
सोच समझकर दुःख बांटा करो यारों,यह स्क्रीनशोट का ज़माना है
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
“हारता वही है जो कुछ करता नहीं है II”
रास्ते कभी खत्म नहीं होते , बस लोग हिम्मत हार जाते है।
मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है
चाहना आसान है,चाहते रहना कठिन है
हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें, मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
“अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I”
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं , जीता वही जो डरा नहीं।
जिंदगी के खेल में जीतने वाले खिलाड़ी बनो
खुलकर कुछ कहा ही नहीं,उसने धोखा भी धोखे से दिया
वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं, हम लड़ेंगे… हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
“सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II”
जीतने वाले बोलते है कि कुछ करना चाहिए हारने वाले बोलते है कि कुछ होना चाहिए।
हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार
मन नहीं अब बहस करने का,जो तुम कहो,वहीं सही है
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
“जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है II”
कामयाब इंसान भले ही खुश ना रहे , मगर खुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर होता है।
भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।
सबको लगता है तुम्हारा हुं,और तुम्हें लगता है सब मेरे है
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
“जिस काम में दिल लगे वही करो, लेकिन ईमानदारी के साथ करो II”
होके मायूस ना शाम से ढलते रहिये , ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है सूरज से निकलते रहिये।
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
दूरियां इतनी हो गई है,इसका एहसास तब हुआ,जब मैंने कहा मैं ठीक हुँ और उसने मान लिया
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी, लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
“अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II”
कितना भी दलदल हो जीवन में , पैर बिलकुल जमाये ही रखना चाहे हाथ खाली हो जीवन में फिर भी देने के लिए उठाये रखना।
काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही
अच्छा खासा मूड होता है,फिर अचानक कोई पुरानी बाते याद आ जाती है
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
“जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II”
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है , जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है।
अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत खुद लिखें
खामोश रात बोलती बहुत है,मग़र सुन वही सकता है,जो खुद भी खामोश है
हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ, सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
“सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।”
यकीन के साथ काम करो वो दिन भी ज़रूर आएगा जब आपका सपना सपना नहीं हकीकत बनता नज़र आएगा।
असली जीवन वही जिसमे संघर्ष है
अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता,अपने करियर पर फोकस करो,आज कल का प्यार सच्चा नहीं होता
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें, आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।
“अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।”
भले ही आप पर कोई विश्वास ना करे , आपको खुद पर विश्वास करना होगा।
इंसान अपनी लाइफ का हीरो खुद ही होता है।
जो चाहा वो मिला नहीं,तो क्यों ना,जो मिला है उसे ही चाहा जाए
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
“जो अपनी शर्तों पर जीते है, वो कुछ कर सकता है।”
पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादे को , उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है
पहले लगता था,तुम ही दुनिया हों,अब लगता है,तुम भी दुनिया ही हों
जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
“जो सफलता का अर्थ समझे है, वो बहुत मेहनती होते है।”
मेहनत का फल और समस्या का हल , बेशक देर से मिले मगर मिलता ज़रूर है।
आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।
जिसे पा नहीं सकते है,जरूरी नहीं की,उससे प्यार करना ही छोड़ दिया जाए
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह, मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
“हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।”
मोड़ आ जाये तो मुड़ना पड़ता है , उसे रास्ता बदलना नहीं कहते।
जब थक जाओ तो आराम कर लो, पर हार मत मानो.
खूद की अच्छाई पर क्यां गुरूर करु,किसी की कहानी मे,शायद मैं भी गलत हूँ
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
“मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है।”
रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता , ये तो फिर भी ज़िंदगी है कैसे कट जाएगी।
हर छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
आजमाते है लोग सब्र मेरा,करके जिक्र बार बार तेरा
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब जग किसी पर हँसा है, तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
“कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।”
किसी की सलाह से रास्ते ज़रूर मिलेंगे , मगर मंज़िल तो खुद की मेहनत से ही मिलेगी।
अनुभव तभी मिलेगा जब जिंदगी में आप कुछ करोगे
लोग धोखा गलत इंसान से करते है,और बदला सही इंसान से लेेते है
डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
“अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है, तो आप सही कर रहें है।”
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो
मैं इस काबिल नहीं कि,कोई अपना समझे,पर इतना यकीन है
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे, आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
“जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है।”
बीते वक्त का चौकीदार ना बन इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
बहुत दर्द छुपा है दिल मे,पर अलग ही सुकून मिलता है दूसरों के सामने हंस कर जीने में
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत, लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
मल्लाहों से मदद मांगते मांगते थक गए होगे, अब खुद के हौसले से बात कर लो और तैर के नदी पार कर लो।
गहरी चोट के बाद ही इंसान गहरा सोचना शुरू करता है।
मज़ाक तो हम बाद में बने,पहले तो सबने अपना बनाया था
खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं, कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।
शिकारी बनो शिकार नहीं, रण मै आओ जंग लडो, यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।
जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है
कहां मिलता है कोई समझने वाला,जो भी मिलता है समजा के चला जाता है
इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा, अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
अब नए दिन आ गए पुराने दिन की फिक्र क्यों, नए दिन अच्छे ही होते हैं।
हजारों ख्वाब टूटते है, तब कहीं एक सुबह होती है.
समझना जरूरी है,एक दूसरे की दिक्कत को, वरना तरीके कम नहीं है, रिश्ते तोड़ देने के तबाह हो जाऊ नशे में,ये मोहब्बत से तो बेहतर है
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों, दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
अब तुम आराम से बात नहीं करते, लगता है जुनून हावी है।
अतीत और भविष्य से अच्छा अपने वर्तमान पर फोकस करो।
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत, मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
काश कोई अपना होता,बिना किसी मतलब के
दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है
किसी से रूठो तो संभलकर रूठना, आजकल मनाने का नही,छोड देने का रिवाज है
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
लगता है अधूरा है ये जहान, मेरी मेहनत से वाकिफ़ नहीं है ये जहान।
अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं
सोचती रहीं रात भर करवट बदल बदल कर,वो क्यु इतना बदल गया मुझे इतना बदल कर
मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
साहस है तो जिससे डरते हो उसका सामना करो।
कभी कभी मन करता है,इतना रोऊँ,इतना रोऊँ की,रोते रोते ही मर जाऊँ
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो रोते बैठे रहोगे।
तैयारी ही सफलता है।
ये झूठ है कि मैं जिंदा हूंँ,अरे मैं तो साँस लेता हुआ मर्दा हूँ
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिलता है
चाहो उसे जो तुम्हे समझे।
रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ
हमने भी जी थी जिंदगी,इश्क होने से इश्क खोने तक
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले, तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो, थक कर बैठना सही नहीं।
मंजिलें सिर्फ़ उन्हें ही मिलती हैं, जिनके आखों में उसे पाने का जुनून पलता है
मुश्किल सवाल सा हूँ मैं,जिसे हर कोई छोड़ देता है
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
छांव नहीं धूप ढूंढो, जितना तपोगे उतना निखरोगे।
वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती हैI
ये खुश दिखने का नाटक, एक दिन थका देता है
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा, थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी… और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
जो सही करने में लगे हो पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं
उसने हंसते हुए तोड़ा था रिश्ता,हम सभी को ये बताते हुए रो देते है
अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
जीत और हार आपकी सोच है वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।
जब लोग बदल सकते हैं तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं
बहुत सारी उलजनो का हल यही है,मैं अपनी जगह सही हूँ,वो अपनी जगह सही है
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर। ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर।
तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो। आज का अवसर ही सर्वोत्तम है।
जब मिलती ही नहीं ,तो मोहब्बत होती क्यूँ है
आंधियाँ सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं। मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तो कर।
आईने के जैसे हो तुम जो हो सामने हो।
रफ़्तार मेरी धीमी ही सही, लेकिन उड़ान बहुत लंबी हो
कसम से कोई साथ नहीं देता, यह जान लिया हमने, चाहने वाले भी तब याद करते है,जब वो अकेले होते है
तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है