Best 100+ Independence Day Shayari In Hindi

इन सदाबहार संदेशों के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को भजें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15 अगस्त का दिन हमारे देश की आज़ादी का प्रतीक है, और इस अवसर को खास बनाने के लिए हम अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और संदेश भेजते हैं। अगर आप इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कुछ अनोखी शायरी ढूंढ़ रहे हैं, तो यहां आपको मिलेंगी “Independence Day Shayari In Hindi” की बेहतरीन पंक्तियां। ये शायरी न केवल आपके जज़्बातों को व्यक्त करेगी बल्कि आपके संदेश को भी विशेष बनाएगी।

साथ ही हमने independence day Images भी आपके लिए पेश की है जिन्हे आप Download करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे: Facebook, WhatsApp, Instagram पर शेयर भी कर सकते है
Best 100+ Independence Day Shayari In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari)

1. “आज़ादी का जोश, आज हर दिल में बसी है,
तिरंगे की शान, आज हर आंख में झलकी है।
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं,
देशभक्ति का जज़्बा, हर दिल में बसी है।”

2. “गर्व से ऊंचा लहराता तिरंगा,
हमारी आज़ादी का है यह संजीवनी मंत्रा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
देशभक्ति की राह में सबको सत्कर्म की सलाह।”

3. “नफरत की आग को मिटाकर,
प्यार की चादर ओढ़ाएं,
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर,
सभी को दिल से बधाई और शुभकामनाएं।”

Search Result For independence day Images

3.”इस स्वतंत्रता दिवस पर, आपके जीवन में खुशियों की बहार हो,
तिरंगा आपकी ज़िन्दगी की हर एक सुबह को रोशन करे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!”

5.”इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लें,
एक नया भारत बनाएं,
तिरंगा लहराता रहे हमेशा,
यही हमारी दुआ है, यही हमारा सपना है।”

6. “15 अगस्त का दिन याद दिलाता है हमें,
हमारे शहीदों की कुर्बानियों का जज़्बा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,
इस दिन को खास बनाएं सभी, यही है हमारी इच्छा।”

7. “जिन्हें स्वतंत्रता की कीमत समझ आती है,
उनकी नज़रों में आज़ादी का हर दिन खास होता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई हो, सभी को!”

8. “सच्ची देशभक्ति वह है,
जो देश के लिए दिल से काम करती है।
स्वतंत्रता दिवस पर यही है हमारी दुआ,
देश की सेवा और प्यार, सबका यही है सपना।”

9. “लहराओ तिरंगा अब अपने देश के नाम,
आज़ादी का जश्न मनाएं,
सबके दिलों में बस जाएं,
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

स्वतंत्रता दिवस की हिंदी शायरी

Search Result For independence day Images

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day!

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।

happy independence day wishes

Search Result For independence day Images

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Independence Day Shayari In Hindi

Search Result For independence day Images

 गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024 !

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी

Search Result For independence day Images

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day!

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

Independence Day Shayari Hindi

Search Result For independence day Images

न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

 दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

independence day shayari quotes

Search Result For independence day Images

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्वतंत्रता दिवस वॉट्सऐप स्टेट्स

Search Result For independence day Images

भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari)

Search Result For independence day Images

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

 सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!

Desh Bhakti Shayari 15 August, 15 August Shayari

Search Result For independence day Images

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है।

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।

स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश की यह शायरी आपके संदेश को विशेष बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। अपनी भावनाओं को इन शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें और अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को इस खास दिन पर शुभकामनाएं भेजें। इन पंक्तियों से भरा आपका संदेश हर दिल को छू जाएगा और इस स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बनाएगा।

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

कमेन्ट लिखे>>>

Scroll to Top