IPL Breaking News: यह काम सिर्फ धोनी ही कर सकता है दुनिया के किसी खिलाड़ी की बस की बात नहीं…
Table of Content
IPL Breaking News: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ-कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें ऑलराउंडर रियान पराग का नाम शामिल नहीं है. बता दें रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के साथ पिछले 5 साल से हैं और एक बार फिर मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है.
टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर रियान पराग ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैच फिनिश करने की क्षमता को लेकर बयान दिया है.
रियान पराग ने कही ये बात (IPL Breaking News)
रियान पराग ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए बहुत आसान है. संदेश हमेशा स्पष्ट होता है, वह मेरी क्षमताओं में विश्वास करते हैं.
उन्होंने कहा कि 90% लोग यह नहीं देखते कि टीम के अंदर क्या चल रहा है या मैं कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं. हर कोई बस फाइनल प्रोडक्ट देखना चाहता है जो मेरे लिए थोड़ा कठिन है. रियान पराग ने कहा कि पूरा रॉयल परिवार जानता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं और मैंने अभ्यास में क्या किया है.
ऑलराउंडर बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 4 साल तक राजस्थान रॉयल्स ने मुझे सपोर्ट किया है और अभी मेरा पांचवा साल है और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द उसका हिसाब चुकता कर दूंगा।
पिछले 3 साल रियान पराग के लिए अच्छे नहीं रहे. उन्होंने आईपीएल 2022 में अर्धशतक के साथ 17 पारियों में 183 रन बनाए थे. इससे पहले 2020 में 86 और 2021 में 93 रन बनाए थे.
रियान पराग भी इस बात को मानते हैं लेकिन, उनका कहना है कि केवल मेरी राय मायने रखती है. कोई कुछ भी बोले उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
21 साल के रियान पराग छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जो आसान काम नहीं है. रियान पराग ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा कि t20 क्रिकेट में यह सबसे कठिन काम है. मैदान पर आना और कड़ी मेहनत करना।
उन्होंने कहा कि छठे और सातवें स्थान T20 क्रिकेट में खेलने के लिए सबसे कठिन है. रियान पराग ने कहा कि इसमें कुछ ही लोगों ने महारत हासिल की है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है.
आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की लिस्ट दे दी है. कुछ खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज किया है तो कुछ को अपने साथ बनाए रखा है
IPL Breaking News
Home Page | CLICK HERE |
All Shayari | CLICK HERE |
सरकारी योजनाएं | CLICK HERE |
Latest News
- Happy Diwali 2024 : इस दीपावली क्या करे क्या नहीं करे
- हिन्दू धर्म में करवा चौथ ( Karwa Chauth 2024 ) का महत्व, व्रत, कथा, पूजा विधि
- Best 100+ Independence Day Shayari In Hindi
- Best Raksha Bandhan Wishes In Hindi | 151+ रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ, संदेश
- Best 151+ Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi
- Raksha Bandhan Essay in Hindi | रक्षाबंधन पर निबंध हिंदी में
- हरियाली तीज क्यो मनाई जाती है | पर्व की परंपरा और महत्व
- 15+ Best Mehndi Designs For Hariyali Teej
- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (15 August Speech in Hindi)
- English Grammar Quiz 2