Ration Card: लाभार्थियों के लिए राहत, बढ़ाई तारीख, जानें अब कब तक मिलेगा मुफ्त अनाज

Ration Card Latest News : देश में करोड़ो लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। सरकार समय-समय पर राशन कार्ड पर अपडेट करती रहती है। वहीं इससे संबंधित कई योजनाएं भी चलाती है।

वहीं केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की है। मोदी कैब‍िनेट की 28 स‍ितंबर को हुई बैठक में गरीबों के ल‍िए चलाई जाने वाली अन्‍न योजना को तीन महीने के ल‍िए बढ़ाने का फैसला क‍िया गया था।

इस फैसले के अनुसार योजना को 31 द‍िसंबर 2022 तक के ल‍िए बढ़ाया गया था। एक बार फ‍िर से योजना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।

जानकारी अनुसार ऐसा खबर सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से फ्री राशन योजना को अगले तीन महीने के ल‍िए बढ़ाने पर व‍िचार चल रहा है। इस पर कैब‍िनेट की अगली कैब‍िनेट में ऐलान हो सकता है। फ‍िलहाल 10 से 15 द‍िसंबर तक मौजूदा महीने के राशन का व‍ितरण क‍िया जाएगा।

इस महीने का राशन कोटेदारों के यहां पहुंचना शुरू हो गया है। पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को अप्रैल 2020 में शुरू क‍िया गया था।

Ration Card
Ration Card

Ration Card लाभार्थियों को अनाज मुफ्त

पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना में नेशनल फूड स‍िक्‍योर‍िटी एक्‍ट के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थ‍ियों को 5 क‍िलो अनाज मुफ्त द‍िया जाता है। सरकार की तरफ से फ्री राशन स्‍कीम को लॉकडाउन के दौरान शुरू क‍िया गया था।

अप्रैल 2020 शुरू हुई इस योजना मार्च 2022 में छह महीने के ल‍िए बढ़ाकर स‍ितंबर तक के ल‍िए कर द‍िया गया था। बाद में इसे तीन महीने तक के ल‍िए बढ़ाकर द‍िसंबर 2022 तक कर द‍िया गया। अब इसे एक बार फ‍िर तीन महीने के ल‍िए बढ़ाने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है।

कब तक चलेगी यह Ration Card योजना

ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार इस योजना को 2024 तक जारी रखेगी। सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर से योजना को बढ़ाने पर व‍िचार क‍िया जाता है तो इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा। योजना पर सरकार की तरफ से अब तक 3.50 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा खर्च क‍िया जा चुका है। आपको बता दें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना दुनिया की सबसे बड़ी अन्‍न योजना है।

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

Source link

Latest News

कमेन्ट लिखे>>>