Break Up Shayari in Hindi

Break Up Shayari in Hindi: ब्रेकअप शायरी (Break Up Shayari) के इस पोस्ट में आपका स्वागत है यहाँ आपको एक से बढ़कर एक Break Up Shayari | Breakup Shayari हिंदी में मिलेगी जो आप पढ़ कर या शेयर करके अपना दिल हल्का कर सकते है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए है breakup emotional quotes in hindi

breakup quotes: दोस्तों प्यार में जब दिल टूटता है तो दिल बहुत तड़पता है, उसकी याद मे दिल हर पल मरता है। धोखा बहुत बुरी चीज़ है मेरे दोस्तों , ज्यादातर लोगों को Love के बदले मे सिर्फ और धोखा मिलता है। इस दुनिया में सच्चा बहुत कम लोगों को नसीब होता है।

दोस्त अगर आपको ये हमारी पोस्ट breakup quotes in hindi पसंद आये तो इस शेयर करना न भूले, हम आपके लिए इसी तरह की breakup motivation quotes in hindi लाते रहते है , तो चलिए अभी पोस्ट को शुरू करते है जिसका नाम है breakup quotes shayari.

Break Up Shayari in Hindi

बहुत भीड है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछडा वापस नहीं मिलता..!!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.

उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है..!!

जरूरी नहीं की हर रिश्ता बेवफाई के साथ ही खत्म हो, कुछ रिश्तें किसी की ख़शी के लिए भी तोड़ने पड़ते हैं..!!

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है

जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है उन पक्छिउन को आज़ाद क्यों करे हम तुम्हे जाना था तुम चले गए अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम.

उलझी उलझी जिंदगी उलझे उलझे हम हो गए
दर्द तो बहुत है जिंदगी में
लेकिन अब दर्द को सहने के हौसले बुलंद हो गए..!!

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो, सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो..!!

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
Latest breakup shayari lyrics in hindi, breakup shayari image

इश्क़ ही नहीं समझी में, हम सब कुछ गवा बैठे, उसे ज़रूरत थी यार खिलोने की और हम तो अपना दिल ही थमा बैठे.

छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं
इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं..!!

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर, दिलों को तोड़ देते हैं, तुम मंजिल की बात करते हो, लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं..

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

दिल लेके मुफ्त में कहते है कुछ काम का नहीं
उलटी शिकायत है एहसान तो गया

तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ क्युकी में इस बार रोया और रोना नहीं चाहता हूँ,

तेरी खुशी से ज्यादा मुझे और कोई खुशी नहीं
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं
मगर किसी और के साथ खुश सही..!!

तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया चलो कोई बात नहीं। जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है उसे कभी मत छोड़ना।

 राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.

मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा
जब तेरी तरह तुझे भी तेरा अपना छोड़ जाएगा..!!

बिछड के मोहब्बत के फसाने याद रहते है, उजड जाती है महफिल मगर चेहरे याद रहते है..!!

कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है

जिस दिन आप जमीं पर आये तब आसमान बी खूब रोया था आखिर उसका आंसू थमते भी कैसे उसने हमारे लिए अपना सबसे प्यारा सितारा जो खोया था.

मै ना मुड़के कभी देखूंगा उसे आज खुद से
ये वादा कर लिया
जा ज़ी ले अपनी ज़िन्दगी मैंने तुझे खुद से
जुदा कर दिया..!!

जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।

मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ, तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ..!!

एहसास मिटा तलाश मिति मिट गई उम्मेदे भी
सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी

क्या उदा कर कफ़न अपनी ही लाशः को कुछ इस तरह लेटया जाता हूँ की तुम पहले मुहब्बत तो करो दर्द क्या होता है तब बताता हूँ में आपको.

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
breakup shayari image Download

जिनकी किस्मत खराब होती है
उन्हें वफा के बदले
तुम जैसे बेवफा लोग मिलते हैं..!!

कितनी आसानी से कह दिया तुमने, की बस अब तुम मुझे भूल जाओ, साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता, की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.

हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।

मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी

अपने वो होते है है जिन्हे दर्द का एहसास हो वरना हाल – चाल तो रस्ते में आने जाने भी पूछ लिए करते है.

तेरी जिंदगी हमेशा गुलजार रहे मेरी खुशी तेरे बाद है
जा जी ले अपनी जिंदगी आज से तू आजाद है..!!

  • जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, वो हम ही से बेगाने हो गए, शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की, क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए..

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।

यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं.

मुझे उससे इतनी मोहब्बत और उसकी कदर थी
की रिश्ता बचाने के लिए
हर बार बेकद्र हुआ था मैं..!!

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
Breakup Emotional Sad Shayari

हर धड़कन में एक राज़ होता है, बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है, जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की, हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है..

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है

कुछ लोग हमारी क़दर इसलिए नहीं करते क्यूंकि हम उन्हें एहसास दिला चुके होते है की हम उनके बिना रह नहीं सकते,

अब वह ऑनलाइन होकर भी मैसेज नहीं करते
जो कभी मेरे ऑनलाइन ना होने पर
कॉल कर कॉल करते थे..!!

दो कदम तो सब चल लेते हैं पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें तो हंसकर कोई गम न छुपाता…!!

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

उसको हर चंद अंधेरों ने निगलना चाहा
बुझ न पाया वो मोहब्बत का दिया है शायद

इंसान अगर प्यार में पड़े तो ग़म में पड़ हि जाता है क्युकी प्यार किसी को चाहे जितना भी करो थोड़ा सा तो काम पद ही जाता है.

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
breakup shayari images in hindi, ब्रेकअप शायरी इमेज

दिल दुखाया था हमने भी बहुत लोगों का
तेरे खातिर तुझसे दूरी शायद
उनकी बद्दुआओं का असर है..!!

नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाता है, फर्क सिर्फ इतना है, शराब सुला देती है और मोहबत रुला देती है..!!

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो अपना हो वो रोने कहा देते है साहब,

हमेशा उसे मनाना चाहा
उसके साथ प्यार जताना चाहा और एक वह है
जिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा..!!

कुछ पल की यह मोहब्बत कैसी, हमसे जुदा होने की ये हसरत कैसी, अभी तो वादे किये थे प्यार इश्क वफ़ा के, तो फिर हमसे दूर होने की ये चाहत कैसी..

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।

सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.

आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए
जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे..!!

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
Emotional Breakup Shayari In Hindi

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके, ख्यालों में किसी और को ला न सके, उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए, लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके..

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है, कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन जब हमने लोगों को आज़माया तब पता चला दुनिया तो मतलब से चलती है,

मिट्टी में लिखें कुछ अल्फाज
पानी से ही मिट जाते हैं
वैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियां मिटा दी है
एक शख्स ने..!!

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते, दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते, लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है, दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते..

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती

ज़िन्दगी में अगर हमेशा खुश रहना है तो कभी प्यारर मत करना वरना ये दो दिन का प्यार तुम्हे ज़िन्दगी भर का दर्द दे जायेगा,

Image Result For Break Up Shayari in Hindi
Bewafa Heart Touching Breakup Shayari

छोड़कर जाने वाले तेरी खता नहीं
इश्क क्या चीज है शायद तुझे पता नहीं..!!

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते, होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते, अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे, तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..

हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे।

उनका मिलना तकदीर में नहीं था
वडने मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए

आँखे भरी है आंसू से मगर हम रोए नहीं है, वो मेरी साडी दुनिया थी,मगर में उसका कोई नहीं था,उसकी बेवफाई तो देखो कितने आराम से सोई है मुझे छोड़ कर इक में हूँ की उसके जीने के बाद कई रातों से सोया नहीं हूँ.

जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी..!!

चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है, ऐ दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है..

Break Up Shayari in Hindi

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती

यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है.

कुछ इस तरह से वो मुझसे दूर हो गई
जान कहकर मेरी जान ही ले गई..!!

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से, उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता, कांच से होते है यह दिल के रिश्ते, इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता..

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।

अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी

करोगे याद गुज़ारे ज़माने को तरसोगे हमारे साथ एक पल बैठने को फिर आवाज़ डोज हमे वापिस बुलाने को और हम कहेंगे दरवाज़ा नहीं है क़बर से भर आने को.

उसे अपने पापा की इज्जत रखना जरूरी थी
और मुझे उसे भूल पाना
सबसे बड़ी मजबूरी थी..!!

Break Up Shayari in Hindi
Breakup Shayari For Girlfriend

गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है, जिसे चाहते हैं हम वो ही दिल दुखा देता है, वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मो पर, कोई अपना उस दर्द को फिर से जागा देता है..

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।

भला ज़ख्म खोल कर दीखौ क्यु
उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों

औरत की वफादारी तब पता चलती है जब उस मर्द के पास कुछ न हो और मर्द की वफादारी तब पता चलती है जब उसके पास सब हो.

परेशान करता था उसे मेरा बोलना
इसलिए मैंने तोहफे में उन्हें खामोशी दे दी..!!

बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी, मेरी सांसो ने भी हर पल उसकी खुशी मांगी, जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफा में… कि, मैंने आखिरी फरियाद में भी उसकी वफा मंगी.

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।

Break Up Shayari in Hindi

कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं

कौन देता हैं साहब उम्र भर तक का सहारा
लोग  तोह जनाज़े मैं भी कंधे बदलते रहते है,

जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है
इंसान साथ तभी देता है
जब वह खुद अकेला होता है..!!

बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी, मेरी सांसो ने भी हर पल उसकी खुशी मांगी, जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफा में… कि, मैंने आखिरी फरियाद में भी उसकी वफा मंगी.

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।

दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई
मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या

मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नही ,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
एक दिपक मिला था अन्धेरे में लेकिन
वो भी जला नहीं। 

कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई..!!

एक तेरा नाम लेते ही, मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है, मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं, मेरी जान में जान आ जाती है..

Break Up Shayari in Hindi
breakup quotes for boys, breakup shayari in hindi 2 line

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।

भला ज़ख्म खोल कर दीखौ क्यु
उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों

जो हर बार माफ़ी मांगता है इसका मतलब यह नहीं के गलती उसकी होती है बस वह तुम्हे खोने से डरता है,

माना कि तुम कभी हमारे नहीं हो सकते
पर तुम्हें खोने का जिक्र आज भी नहीं करते..!!

आँसू गिरने की आहट नही होती.. दिल के टूटने की आवाज नहीं होती, गर होता उन्हें एहसास दर्द का.. तो दर्द देने की उन्हें आदत नहीं होती !!

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है।

कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं

इश्क मे हर लम्हा खुशी का बन जाता हैं,
दिदार ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का,
तो अक्सर आईना भि ख्वाब बन जाता हैं  

ढूंढने से भी नहीं मिलता
अब मेरे अंदर वह शख्स
जो शख्स बेवजह ही हंसता रहता था..!!

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है, ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है, न रोते थे कभी काँटों की चुभन से, आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है..

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई
मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या

ज़िन्दगी में प्यार क्या होता है उस शख्स से पूछो जिसने दिल टूटने के बाद भी किसी का इंतज़ार किया हो,

Break Up Shayari in Hindi
breakup shayari sad, breakup quotes in hindi for boyfriend images

बहुत खुश रहने लगे थे हम
एक शख्स के मिल जाने से
रोज बातें होती थी
आज वह अभी मैं पराया कर दिया..!!

ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी… मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी, मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं… और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी !!

काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।

कितनी झूठी होती है मोहब्बतें कस्मे
देखो तुम भी ज़िंदा हो देखो मै भी ज़िंदा हूँ

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है.

ऊपर वाले की दुआ से वह सब मिला
जिसकी तमन्ना रखते थे
शिवाय उसके जिसके लिए दुआ मांगा करते थे..!!

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है, तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है, अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता, इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है…!!

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ

हम रिश्ते मैं ज़रा झुक क्या गए तुमने तोह हमें गिरा हुआ इंसान ही समझ लिया,

मैंने भी मैसेज नहीं किया और
उसने भी एक फोन नहीं किया
हुआ यूं कि हम दोनों का रिश्ता ही खत्म हो गया..!!

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए..!!

दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती

बहुत बेचैन है आज ये दिल मेरा, सायद आज फिर उसे मेरी ज़रूरत है, पर सायद ये मेरा एक बेहेम है,

मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में
जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है..!!

Break Up Shayari in Hindi
breakup shayari boy, breakup quotes short, breakup shayari for girlfriend in hindi

वो छोड़ के गए हमें, न जाने उनकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं, ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते है बरास्ते है
और जब खामोश होते है तो
लोग तरसते है.

जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर
उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले..!!

breakup quotes in hindi for boyfriend

अगर दुनिया में जीने की चाहत न होती, तो खुदा ने मोहब्बत बनायी न होती, इस तरह लोग मरने की आरजू न करते, अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई न होती..!!

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे

Break Up Shayari in Hindi

breakup shayari quotes in hindi, ब्रेक उप शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

खामोश लबों से निभाना था हमको ये रिश्ता
पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया

ब्रेकअप की बात सुन के ये दिल दर जाता है शायद इसलिए मेरा ईगो मर जाता है,

अपनी पुरानी गलतियां फिर नहीं दोहराऊंगा
लाख पुकारे तु मगर
अब कभी लौट कर नहीं आऊंगा..!!

न पूछ मेरे सब्र की इन्तहां कहाँ तक है, तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है, वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है..!

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता

breakup shayari lyrics

HOMEK Tech
All ShayariClick Here
breakup quotes in hindi

breakup quotes in hindi for boyfriend download

break up status in hindi for boyfriend

breakup status in hindi for boyfriend attitude

breakup status in hindi for boyfriend sharechat

best breakup quotes hindi

best breakup quotes in urdu

कमेन्ट लिखे>>>

Scroll to Top