100+ Heart Touching Shayari | Dil Ko Chhu Jane Wali Shayari

100+ Heart Touching Shayari | Dil Ko Chhu Jane Wali Shayari

heart touching shayari, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, heart touching lines in hindi, heart touching shayari in hindi, very heart touching sad quotes in hindi, heart touching shayari for best friend, heart shayari, heart touching breakup shayari, heart touching sad lines in hindi,

“मंज़िल मिले न मिले, राहों में है हम कुछ तो बात होगी। हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी।”

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।

ले-दे कर वही है इस शहर में अपना,
दुनिया कहीं उसको भी समझदार न कर दे।

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।

तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं
उन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है

“अगर दर्द आप बयां करें उसका कोई भाव नहीं होता, पन्नों पर उतारते ही इनको भी खरीदार मिल जाते है।”

हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।

तुम्हें मालूम है कि तुम वो दुआ हो हमारी,
जिसको उम्र भर के लिए माँगा है हमने।

image result for heart touching Shayari

मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है..!!

कभी आओ मेरे दर्द की ज़्यारत करने
मुरीद हो जाओगे ये वादा है मेरा

बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है।

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।

यह भी पढ़ें: 100+ Best Romantic Shayari For Your Lover In Hindi

ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है

गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हु

जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है

“ज़िंदगी समझने के लिए नहीं, सब जीने के लिए होती है।”

तुमसे आशिकी इस कदर होने लगी है
ये दीवानी तेरी धड़कन में खोने लगी है..!

बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​।

ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।

“हमने उन्हें भी माफ कर दिया जो हमसे नफरत करते थे।”

“आपके जीवन में बस एक मुस्कान की कमी है, बाकी सब ठीक है।”

तेरे दिल से मुझे मोहब्बत बेशुमार है
तुम्हे पाने की ख्वाहिश है
इस दिल में हजार है..!

image result for heart touching Shayari

जला के जो इश्क की
शमा रोशन किया सितारो
को दिल मिलते ही
रोशन किया जिंदगी को..!

यह भी पढ़ें:  Best Motivational Shayari 

ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।

गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।

ना वो सपने देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।

“हमने फिर किसी और से आँख नहीं मिलाया, जब से तुमने हम से आँख चुराया।”

अक्सर खुद को ढूंढने में
किसी से दिल लगा बैठे है..!

image result for heart touching Shayari

हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली।

बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।

यह भी पढ़ें:  Hindi sad Shayari

जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।

गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।

image result for heart touching Shayari

बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था।

यह भी पढ़ें:   Hindi Love Shayari

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

“ऐतबार अब अपने आप पर नहीं होता, दूसरों के बारे में तो ख्याल भी नहीं।”

“अखबार तो हर दिन लेते हो, किसी दिन अपना समाचार ही भेज दो।”

“हम मुहब्बत के बाजार में बिक कर आये है, किसी के पास ज्यादा हो तो हमें उधार दे दे।”

“फासला अक्सर फैसलों के वजह से आता है।”

यह भी पढ़ें: Funny Shayari

तुम रहती हो साथ तो
सब खूबसूरत लगता है
ये टूटा हुआ दिल भी
अब मुझे महल लगता है..!

image result for heart touching Shayari

इश्क तो अमीरो का
खिलौना है साहेब
हम गरीब खेल सके
इतनी हैसियत कहां..!

तुमसे मोहब्बत करने
की सजा और क्या होगी
तेरे बिना जिंदा हूं मैं अब तक
इससे ज्यादा और क्या होगी..!

वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।

हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है,
लगता है उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है।

यह भी पढ़ें: Happy New Year Shayari in Hindi 2023

वो तो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो।

प्यार-ओ-उल्फ़त, वफ़ा, हमदर्दी, मोहब्बत ये सब,
कौन हैं दुनिया में अब इन को निभाने वाले।

हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।

image result for heart touching Shayari

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।

यह भी पढ़ें:  Happy Republic Day Shayari in Hindi 2023

“आजकल कुछ नया लिख रहा हूँ, शायद मैं तुम्हारी यादों से दूर जा रहा हूँ।”

“तेरे शहर से गुज़र रहा हूँ, यहाँ रास्तों में फूल कम और तेरी यादें ज्यादा है।”

“सताने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है, तुम आ जाओगे तो पता नहीं क्या होगा।”

“हम ने किसी से गम उधार ले ली और बदले में ख़ुशी देदि।”

क्या बताएं कि तुमसे
कितना इश्क करते हैं
यू समझिए जनाब
की तन्हाई से
ज्यादा तुम पर मरते है..!

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये
वरना तुम्हें देखने की हसरत तो रह ही जाती !

image result for heart touching Shayari

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है !

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ
अन कही बात को किस तरह सुना जाता है !

यह भी पढ़ें:  Happy Propose Day Shayari in Hindi 2023

ये और बात है कि दिखाई न दे
मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का भी
कोई कातिल जरूर होता है।

तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे,
बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती।

कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको,
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं।

झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं।

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।

और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।

image result for heart touching Shayari

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।

ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू.

यह भी पढ़ें:   Attitude Shayari In Hindi

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके

वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है.

“खुशियों की चाबी आपके पास ही है, आप बस ताला नहीं खोलना चाहते है।”

बहुत मुश्किल होता है
हँसकर दर्द बर्दाश्त करना !

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया !

image result for heart touching Shayari

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

ऐ जिंदगी तू सचमें बहुत ख़ूबसूरत है फिर
भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती !

यह भी पढ़ें: Best Attitude Shayari in Hindi for Facebook

जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर बस
उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है !

रोने से संवर जाते अगर हालात किसी के,
तो मुझसे ज्यादा खुशनसीब कोई और नहीं होता।

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।

ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं,
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।

ऐसा क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी ज़िन्दगी हो तुम।

आज़ाद कर देंगे तुझे अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूंढ़।

image result for heart touching Shayari

जिसे भी देखा रोते हुए पाया मैंने,
मुझे तो ये मोहब्बत, किसी फ़कीर की बद्दुआ लगती है।

उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी।

यह भी पढ़ें:   Best Good Morning Quotes In Hindi 

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी।

किसी और से नहीं पर
खुद से गिला है मुझको,
शायद…
खुद मेरी वजह से मेरी
ज़िन्दगी छोङ गई मुझको।

ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।

heart touching Shayari

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।

हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,
और एक वो हैं, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।

इतने कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।

100+ Best Romantic Shayari For Your Lover In Hindi

मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।

परेशान न हो मै गम मै नहीं हुं
सिर्फ मुस्कराने की आदत चली गई हैं

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।

मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।

मेरी खामोशी को यूं,
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम,
अगर समझ गए,
तो तुम भी खामोश हो जाओगे।

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती।

कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं,
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती

कितनी अजीब बात है ना देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं

आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में..

जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है।

कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।

गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हू

न कोई हमदर्द था, न ही कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला, उसी से सारा दर्द मिला।

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।

इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।

जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है,
वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए

हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता

आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है..

वो रों रों कर कहती रही मुझे नफ़रत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
कि अगर नफ़रत ही थी तो वो इतना रोई क्यों.

हम तड़पते रह गए यहाँ,
रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे..

बड़ा अजीब दस्तूर है यारों,
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं
और बातो से निकले तो शायर हैं।

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है।

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर

दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है,
कोई याद बन गया,
कोई ख़्वाब बन गया।

बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं.

ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं

प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया..!!

बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं..

जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है।

हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।

खो गई हूँ इस भीड़ मे,
खुद को भूलती जा रही हूँ,
पहले हर बात पर बहस करती थी,
अब खामोश होती जा रही हूँ।

अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो !

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखन
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !

हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब शायद
मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !

एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने,
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने,
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले,
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने..!!

heart touching shayari, heart touching love shayari in hindi for girlfriend, heart touching lines in hindi, heart touching shayari in hindi, very heart touching sad quotes in hindi, heart touching shayari for best friend, heart shayari, heart touching breakup shayari, heart touching sad lines in hindi,

heart touching quotes hindi, heart touching love shayari, heart touching lines for love in hindi, sad heart touching shayari, best heart touching shayari, heart touching miss you shayari, emotional heart touching shayari, heart touching sms for gf in hindi, heart touching love shayari in hindi,

heart touching love shayari in hindi for boyfriend, heart touching miss u sms in hindi, heart touching emotional shayari, sad heart touching poetry, heart shayari in hindi
heart touching shayari in hindi 2 lines, love heart touching shayari in hindi, love heart shayari, heart touching shayari for gf, heart shayari love

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

कमेन्ट लिखे>>>