Kantara on OTT in Hindi: OTT पर ‘कांतारा’ हिंदी में होने वाली है रिलीज, घर बैठे उठाए इस फिल्म का आनंद इस प्लेटफ़ॉर्म पर

 Kantara on OTT in Hindi: इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला है. ऐसी ही एक फिल्म ‘कांतारा’ है, जिसकी चर्चाएं हर तरफ है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया और फिर इसे ओटीटी पर उतारा गया, हालांकि ओटीटी पर अभी तक इसे तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तामिल भाषाओं पर ही रिलीज किया गया था.

ऋषभ शेट्टी निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म अपनी अलग स्टोरी लाइन के कारण इन दिनों चर्चित है. कम बजट में बनी यह फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है.​

फिल्म की कमाई अब भी जारी है. फिल्म अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे हिंदी भाषा में रिलीज किया जा रहा है. साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की यह फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद, अब हिंदी में ओटीटी पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है.

ऋषभ ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए ‘कांतारा’ हिंदी की रिलीज डेट का खुलासा किया.

बता दें, ‘कांतारा‘ हिंदी में 9 दिसंबर को NetFlix पर रिलीज होने वाली है, हालांकि इस हिंदी का अनाउंसमेंट एक्टर द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से किया गया. दरअसल, वीडियो में ऋषभ से सभी यही पूछ रहे हैं कि ‘कांतारा’ हिंदी में कब रिलीज होगी.

ऋषभ इस सवाल से थक जाते हैं और सोफा पर बैठ जाते हैं, तभी दरवाजे पर एक कूरियर वाला ऋषभ के लिए कुछ लेकर आता है, और एक्टर को देखते ही वही सवाल पूछता है कि ‘कांतारा’ हिंदी में कब आ रही है?

इस सवाल से तंग आकर आखिरकार ऋषभ ‘कांतारा’ हिंदी की रिलीज की अनाउंसमेंट करते हैं. सोशल मीडिया पर ऋषभ का यह वीडियो छाया हुआ है. बता दें, लगभग 16 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी यह फिल्म अस्पष्ट रीति-रिवाजों, परंपराओं और स्थानीय लोककथाओं के इर्द-गिर्द घूमती है और इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर खुद ऋषभ ही हैं.

image result for Kantara on OTT in Hindi:

इसलिए है यह फिल्म खास: Kantara on OTT in Hindi:

‘कांतारा’ कोस्टल एरिया की परम्पराओं को प्रस्तुत करने वाली कहानी है. यही इस फिल्म की सफलता का पहला कारण है.

फिल्म में जमीनी स्तर पर संस्कृति और आस्था को दिखाने का प्रयास किया गया था, जो लोगों को पसंद आया. दूसरा इस फिल्म का पिक्चराइजेशन काफी खास रहा.

इसके साथ ही ऋषभ और अन्य कलाकारों की शानदार एक्टिंग भी दर्शकों को पूरे टाइम फिल्म से जोड़े रखती है. यानी यह कम्पलीट एंटरटेनमेंट पैकेज, जो एक मैसेज भी देता है.

30 सितम्बर को हुई थी रिलीज

फिल्म को रिलीज हुए तीन महीने होने वाले हैं. यह फिल्म पहले कन्नड़ भाषा में 30 सितम्बर को रिलीज हुई थी.

इसके बाद फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी डब वर्जन रिलीज किया गया था. साउथ में तो यह फिल्म कमाई के झंडे गाढ़ ही रही है, हिन्दी बेल्ट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो आंध्र प्रदेश-तेलंगाना- 60 करोड़, उत्तर भारत- 96 करोड़, तमिलनाडु- 12.70 करोड़, केरल-19.20 करोड़ और कर्नाटक- 168.50 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन रहा है.

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE
image result for Kantara on OTT in Hindi:

कमेन्ट लिखे>>>

Rajasthan New Ration Card List 2022: राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट जारी, यहां देखे अपना राशन कार्ड 10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 में नाम कैसे देखे राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कैसे करे सर्दियों में होने वाली इन 5 त्वचा की बीमारियों से ऐसे करें देखभाल PM Kisan Yojana Aadhar Verify कैसे करें WhatsApp का यह नया फीचर जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान श्रम सुविधा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Free Solar Rooftop Yojana राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022