200+ Best Emotional Shayari in Hindi With Images

Emotional Shayari, emotional sad shayari, sad love shayari, emotional shayari in hindi, heart touching shayari of a love, emotional heart touching shayari, hindi shayari love sad, heart touching emotional sad shayari, breakup emotional sad shayari, sad love status in hindi, emotional shayari in hindi on life, love emotional shayari, emosnal love shayari, heart touching, emotional shayari, emotional love shayari in hindi,

उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!

जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं.

जो बातें पी गया था मै
वो बातें खा गयी मुझको.

आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,

जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,

पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,

जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार.

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,

ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !

यह भी पढ़ें: 100+ Best Romantic Shayari For Your Lover In Hindi

ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है

काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे
फिर दूर जाने का गम भी ना होता..!

image result for emotional Shayari

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं।

मोहब्बत का पता नहीं मगर,
इंसान नफरत दिल से करता है.

यारो जो कभी हमारी आंखों में

एक आंसू भी नही देखा करता था,

अफसोस आज वही हमारी

बहते आंसुओं की बजह है.

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
.लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,

कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !

मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया

खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा..!

यह भी पढ़ें: Best Motivational Shayari 

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.

ज़िन्दगी मुह बनाये फिरती है,
जैसे हालात मेरे बस में हैं.

निभाने वाले रास्ते ढूंढते हैं और
छोड़ने वाले बहाने..!!

image result for emotional Shayari

किसी को फूलों में ना बसाओ,

फूलों में सिर्फ सपने बसते है,

अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,

क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.

महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना

बस एक वही मेरी ठहराव थी,

मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !

मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो

काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता..!

सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर
नहीं फायदा देखकर किया जाता है।

हम अधूरे लोग हैं हमारी न 
नींद पूरी होती है न खवाब

एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की
मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!

image result for emotional Shayari

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,

उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,

जिस दिन हम भूल जाये आपको,

समझ लेना हमारी मौत आई है.

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,

मगर आस सी रहती है,

कि तुम याद करोगे !

जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते है
तोह उसकी फोटो ज़ूम करके देख लेते है

तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है..!

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा
खिलौना हूँ,जो रोज़ जोड़ती है मुझे
फिर से तोड़ने के लिए.

यह भी पढ़ें: Hindi sad Shayari

तेरी याद आई है आंखे भर गई 
गमों की शाम यूं ही गुजर गई..!

यह महफिल है यह आवारगी यह मशहूर होने का गम
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम..!!

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,

दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,

कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,

हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया.

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है

image result for emotional Shayari

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,

किसी को लग ना जाए,

इसलिए सबसे दूर हो गए !!

आज मेरे आइना ने भी कह दिया,

तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तभी तो उसे मेरी याद नही आती

तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते है
तेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते है..!

झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के
साथ मत खेलो, क्योंकि जब दिल टूटता है
तो लोग टूट जाते हैं।

हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम 
वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम।

यह भी पढ़ें:  Hindi Love Shayari

तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैं
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,

पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,

वो जान क्या देगा.

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,

तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !

image result for emotional Shayari

सिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है
जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!

यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू
भी नही देखा करता था, अफसोस आज
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है.

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा 
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है

उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे..

यह भी पढ़ें: Funny Shayari

ना उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर
जी भर के रोने का..!!

फासले दिलों के कर लिए उन्होंने
वो जो कहते थे कि
शहरों के फासले मायने नहीं रखते.

अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,

उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,

इतबार है हमें आपके प्यार पे,

भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते.

दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया

image result for emotional Shayari

कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है

जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,

लगने लगी है तुम्हारे बिना !

छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,

जब कोई अपना ही नहीं समझता,

तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !

अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
आखरी सांस तक निभा सकती हूँ

यह भी पढ़ें:  Happy New Year Shayari in Hindi 2023

वो रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती
जिन मैं अंडरस्टैंडिंग ना हो

मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई
के सिवा कुछ और नही दिया..!

मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..

बात मोहब्बत की है वरना हम
को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है।

अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में ये आंसू ख़ुशी के है
मुझे तो लगा तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो

चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में
मगर किसी और को नजर उठाके नहीं देखेंगे..

image result for emotional Shayari

हर पल यही सोचता रहा,

के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,

उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,

के आज तक नहीं संभल पाए.

यह भी पढ़ें:  Happy Republic Day Shayari in Hindi 2023

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे

कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है

कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,

संभल जा ऐ दिल,

तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !

उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,

जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।

पिंजरे से आजाद क्या हुआ
उड़ना भूल गया मैं खुद को
बेहतर बनाने की तलाश में
अपनो को भूल गया मैं..

खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।

काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह।

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में
बेनाम हो गए..!

दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया.

महल मेरा रेत का बनवाते हो,
और पता बारिश को देते हो

खुशी में इंसान दूसरों को ढूंढता है 
और तन्हाई में खुद को ढूंढता है

image result for emotional Shayari

मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे..

संस्कार ही ऐसे हैं हमारे
दिल से उतरे हुए लोगों से भी
बात करने की तमीज नहीं भूलते.

यह भी पढ़ें:   Happy Propose Day Shayari in Hindi 2023

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,

कही कोई अपने प्यार से बहुत खुश है,

तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,

विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है.

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,

टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,

अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,

मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता.

जनाब की मोहब्बत का तरीका भी खुशनूमा है
गला दबाकर कहती है हमे बाँहो मे भर लो

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है

मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,

अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !

image result for emotional Shayari

अपने जज्बातो की कदर कीजिए
जनाब सुना है लोग यहां
अल्फाजो से खेला करते है..!

कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को, जिसे
मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है।

रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,
पसन्द न आए तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिए 

यह भी पढ़ें:   Attitude Shayari In Hindi

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, 
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए.

लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ.
उन्हें क्या बताऊँ, मौहब्बत की थी, 
अब रोज मरती हूँ.

जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के
पीछे हंसी होती है
कभी-कभी आंसू में
छुपी एक खुशी होती है..

हम गए उनकी गली में,

तो वो फूल बरसाने लगे,

जब देखा उनकी मम्मी ने तो,

साथ में गुलाब भी आने लगे.

उल्टी चाल चलते है इश्क के दीवाने
आँखे बन्द करते है दीदार के लिए

हर पल तुम्हारी याद आती है !

किसी पल तुम भी आओ न !

मैं तो वो टूटता तारा था
जो खुद टूट कर भी तुम्हारे
हर ख्वाब को पूरा करना जानता था..!

यह भी पढ़ें:  Best Attitude Shayari in Hindi for Facebook

प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार
न करना जाओ हमें अब तुमसे प्यार
नहीं करना।

image result for emotional Shayari

सबकुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके
बस कुछ रह गया वो तुम ही थे.

एक शख्स ही काफी होता है गम बाँटने के लिए 
महफिलों में तो बस तमाशे बनते है

emotional Shayari

आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है
मैं कहता हूं
कोई बात नहीं पर बात तो है..!!

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,

हम आपसे खफा हो नहीं सकते,

आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,

मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.

ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुली
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर

लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,

सोच रहे हैं हम कि,

दिल रखना ही छोड़ देते हैं ! 💔

ना जाने क्यो इन आंखों
में नमी सी महसूस होती है
तेरी मोहब्बत की यादो में
मेरे दिल की धड़कन तेज होती है..

मेरे दर्द को भी वो मेरी
शायरी ही समझते रहे
मैं बयान करता गया और
वो वाह-वाह करते गए..!

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की,
हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें:  Best Good Morning Quotes In Hindi 

कोशिश करूंगा मैं भी…तुम्हें भुलाने की !

अभी तो मैं…तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!

किसी की याद मे इतना उदास ना हुआ कर ऐ दोस्त  !

लोग नसीब से मिलते है उदासीयो से नही !!

छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है
चाहे खयालों में मिले
पर मुलाकात तो है..!!

खून के आंसू रोता है यह दिल तुझे कहीं
और देखके
नाम जो लिख दिया हमने तेरा
अपना दिल कुरेद के..

लाजिमी नहीं की आपको आँखों से ही देखूं
आपको सोचना आपके दीदार से कम नहीं

मेरे खुदा सलामत रखना उनको
जो अभी तुम्हारे पास है क्योकि वो
शख्स हमारे लिए बहुत ही खास है..

मुझमें इतनी तो खामियां नही
जितनी अब लोग गिना देते है..!

बहुत नाज था इस नासमझ दिल को
तुम्हारे प्यार पर,कमबख्त बेवफाई झेल
नहीं पाया और टूट कर बिखर गया।

तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे
बताया भी नहीं।

अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी
और की तलाश में।

बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा
करो तो रुलाते हैं।

हंसते हुए जो रोया होगा,यकीं मनो
बहुत कुछ उसने खोया होगा।

अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे
कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं..

दिल से दिल की दूरी नहीं होती !

काश कोई मज़बूरी नहीं होती !

आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है!

लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती 

किस्मत जब खेल खेलती है
तो नई कहानी रची जाती है
वो ख्वाबो के सपनो की
दुनिया में बवंडर मचा जाती है..

कोई बात नहीं अगर तू मेरे साथ नहीं
सिर्फ परेशान हूं
इससे बुरे मेरे भी हालात नहीं..!!

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,

सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,

आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,

और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.

नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,

न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !

मैं हर किसी का दिल रखता हूं
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं..!

उतर  के देख मेरी चाहत की गहराई में !

सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में !

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !

तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !

आज भी दिल का एक कोना तेरी मोहब्बत के वादों से भरा पड़ा है !!

रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़ !

वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर !

इश्क़ में मैने वो सबूत भी दिए जिनको खरीदने में मेरा जागीर बिक गया कमबख्त इश्क़ मेरा फिर भी झूठा निकला 

बहुत ही आसान है, जमीं पे

आलीशान मकानों का बना लेना !

दिल में जगह बनाने में, 

जिन्दगी गुजर जाया करती है 

तुझे ही फुरसत ना थी मेरे किसी अफसाने को पढ़ने की ऐ सनम !

हम तो बिकते रहे तेरे शहर में, दर ब दर किताबों की तरह !!

अपने अंदर दर्द को बस
कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर
जबरन मुस्कुरा रहे हैं..!!

मुझसे ना पूछना किस हाल में हूं मैं
बात सीधी सी है बेहाल में हूं मैं..!!

क्यों कोई चाह कर महोब्बत निभा नहीं पाता !

क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता !

क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट !

कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!

उसने कहा “तुम मे पहले जैसी अब बात नही !

मैने कहा “जिन्दगी में तुम्हारा जो अब साथ नही !

उसने कहा “अब भी किसी की आंखो मे डुब सकते हो !

मैने कहा “किसी की आंखो मे अब वो बात नही !!

तू जब से सनम कहीं और है
यहां बस दर्द का दौर है..

आज फिर एक शरारत
मेरे साथ हो रही है
शक की आग लगाकर
वफा की बात हो रही है..

Home PageCLICK HERE
All Shayari CLICK HERE
सरकारी योजनाएं CLICK HERE

emotional sad shayari, sad love shayari, emotional shayari, emotional shayari in hindi, heart touching shayari of a love, emotional heart touching shayari, hindi shayari love sad, heart touching emotional sad shayari, breakup emotional sad shayari, sad love status in hindi, emotional shayari in hindi on life, love emotional shayari, emosnal love shayari, heart touching, emotional shayari, emotional love shayari in hindi,

life emotional shayari, sad emotional shayari in hindi, emotional broken heart shayari, sad line for love in hindi, emotional breakup shayari in hindi, alone true love sad shayari, best emotional shayari, very emotional shayari, love broken shayari, broken heart love shayari, hindi shayari sad love life, emotional shayari on life,

love shayari emotional, emotional shayari 2 line, very sad love shayari, love sad shayri in hindi, sad shayari emotional, best emotional shayari in hindi, love emotional shayari in hindi, sad status love in hindi, sad emotional shayari for gf, emotional shayari for gf, emotional shayari status,

shayari in hindi emotional, sad and emotional shayari, emotional shayari love, emotional shayari photo,, new hindi sad shayari, love sad shayari status, new sad love shayari, pyar emotional shayari, emotional shayari on love, emotional romantic shayari, shayari love and sad,

kuch emotional shayari, very emotional shayari in hindi, sad love shayari status, best sad love shayari, emotional shayari for love, emotional status shayari, love very sad shayari, emotional 2 line sad shayari hindi, love shayari broken heart, sad status in hindi love

कमेन्ट लिखे>>>