दोस्तों आप “मेटावर्स क्या है” यह तो जानते ही होंगे इसके बारे मे एक पूरी पोस्ट लिख चुका हूँ आज हम आपको बताने वाले हैं कि “Roblox kya hai” आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Roblox Metaverse क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाते है? कैसे खेलते है? Roblox Best Top 10 Game मतलब कि आज हम “Roblox Metaverse kya hai full detail in hindi” में जानेंगे।
मेटावर्स क्या है?
Table of Content
अक्टूबर 2021 में मेटा (फेसबुक) के CEO Mark Zuckerberg (मार्क जुकरबर्ग) ने कंपनी का नाम मेटा (Meta) रखा। उस समय मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg )ने कहा था कि “हम चाहते हैं कि हम दुनिया में मेटावर्स के नाम से जाने जाएं”।
उनके इस बयान के साथ ही मेटावर्स शब्द पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय बन गया।
हालांकि मेटावर्स (the metaverse) कोई नया शब्द नहीं है. आज भले ही मेटावर्स शब्द बहुत चर्चा का विषय बना हुआ हो, लेकिन यह बहुत पुराना शब्द है।
मेटावर्स एक ऐसी आभासी दुनिया है जो कि पूरी तरह से सुपर फास्ट इंटरनेट पर निर्भर करती है. बिना सुपर फास्ट इंटरनेट और गैजेट्स के इस दुनिया में जाना मुमकिन नहीं है।
metaverse भविष्य की एक टेक्नॉलजी है जिससे हमारी वास्तविक दुनिया और आभासी दुनिया एक दुसरे से connect हो जाएगी और हम वास्तविक दुनिया में मौजूद होते हुए virtual world (आभासी दुनिया) में जी सकते है।
Roblox Metaverse क्या है? (What Is Roblox Game)
Roblox एक ऑनलाइन फ्री गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म (a free-to-play platform) और ऑनलाइन गेम बनाने का प्लेटफ़ॉर्म (Online Game Creator System) है अर्थात यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप Game खेल भी सकते हैं और अगर आप Game Creator है तो आप अपना कोई Game Create कर सकते हैं।
इसे David Baszucki और Erik Cassel ने 2004 में बनाया था. Roblox Corporation ने इसे 2006 में लॉन्च किया था.
आज हम इस पोस्ट मे Roblox Gaming के बारे मे विस्तार से जानेंगे
Roblox एक गेमिंग एप्लीकेशन (Gaming App) है जहाँ पर काफी सारे अलग अलग प्रकार के गेम है जिन्हें आप डाउनलोड ( Without Downloading) किये बिना ऑनलाइन खेल सकते हो.
Roblox के गेम पूरी दुनिया में बहुत पोपुलर है और बड़ी संख्या में लोग इन्हें खेलते हैं. इस गेम को ज्यादातर 18 से 25 साल कि उम्र के युवा खेलते हैं बड़े लोगों को यह गेम कम पसंद आता है.
इस App को इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट (Online Account) बनाना होता है जिसे Virtual ID कहते है जिसके बाद आपकी प्रोफाइल बन जाती है तथा आप का एक वर्चुअल करैक्टर (आभासी) भी बन जाता है।
उस वर्चुअल करैक्टर के साथ आप Roblox में Game खेल सकते हैं. इसके अलावा आप Roblox में दोस्त (Friends) बना सकते हो और उनसे चैट कर सकते हो, Group बना सकते हो।
इस Game को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड (Download) हो चुके हैं. गेम का Size (साइज़) 300 MB से भी कम है.
अपना अवतार बना सकते हैं
इस गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपना अवतार( Avtar) बना सकते हैं या फिर पहले से ही मौजूद सेटिंग्स (Setings) में बदलाव कर किसी अवतार(Avtar) को नया रूप और शक्तियां (Power) प्रदान कर सकते हैं. इसमें आप मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम खेल सकते हैं कोई बड़ी चोरी या वारदात को अंजाम कर पुलिस से बचने की कोशिश कर सकते हैं, यहां तक कि इसमे आप वर्चुअल फ़्रेंड्स भी बना सकते हैं.
कैसे फ़ेमस हुआ Roblox
शुरुआत में इस गेम को ज़्यादा सफ़लता नहीं मिली थी, लेकिन 2010 में लोग इसमें दिलचस्पी (interest) दिखाने लगे, जब कुछ यूट्यूबर्स (Youtubers) और लोगों ने इसका इस्तेमाल Memes बनाने में शुरू कर दिया. इस पर आप अपनी कल्पना के हिसाब से कोई भी वर्चुअल रूम क्रिएट कर सकते हैं. इसे बनाने के बाद आप दूसरे लोगों को इसे खेलने के लिए भी शेयर कर सकते हैं.
इसे आप ऑलाइन वेबसाइट (Online Website) पर जाकर या फिर इसके Roblox Studio Software को अपने PC या लेपटॉप मे डाउनलोड कर भी खेल सकते हैं।
प्ले स्टोर पर Roblox Android App भी उपलब्ध है।
इसके साथ ही Roblox अन्य सभी डिजिटल Platforms: Microsoft Windows, Xbox Series X and Series S, Android, iOS, Macintosh operating systems, Fire OS पर भी उपलब्ध है।
Robux क्या है ?
Robux एक वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency)है जिसकी help से आप इस प्लेटफॉर्म पर कॉस्मेटिक्स, कपड़े आदि Buy सकते हैं. यही नहीं इसे ख़र्च कर आप इसे Paid Games को Unlock भी कर सकते हैं. इस Currency को आप पैकेज या फिर मंथली सब्सक्रिप्शन (Monthly Subscription) के रूप में भी ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं.
एक दूसरे से चैट कर सकते हैं
इस Roblox Metaverse प्लेटफ़ॉर्म पर आप एक दूसरे से चैट भी कर सकते हैं. चैटिंग का Option ऑन करते ही आप जो कहना चाहते हैं उसे टाइप करें और ये बात एक चैट बॉक्स में आपके अवतार के पास दिखाई देने लगती है. इसमें Voice Chat फ़ीचर भी है जिसे 13 साल के यूज़र्स ही अनलॉक कर सकते हैं. कोरोना लॉकडाउन के समय ये गेम काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. तब दुनियाभर के बच्चों ने इसे खेलना और यहां चैटिंग करनी शुरु कर दी थी. इसके चलते 2020 में इसके 164 Million एक्टिव यूज़र्स हो गए थे.
गेम लवर्स को एक बार इसे ज़रूर ट्राई करना चाहिए