5G Network भारत में हुआ लॉन्च | 5G के Profit और नुकसान

5G Network: देश में एक अक्टूबर से 5G मोबाइल सर्विसेस(5G Technology) की शुरुआत हो गई है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च कीं। 5G के आने से इंटरनेट (Internet) कि स्पीड(Speed) 4G की तुलना में करीब 10x बढ़ जाएगी। प्रधान मंत्री जी ने सभी कंपनियों के Speedtest 5G के लिए किए|

आज इंडिया मे 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है इससे इंटरनेट की रफ्तार को इतने 20 गुना बढ़ा सकता है कि आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी काम करते हैं, उसमें 85 % काम आसान हो जाएंगे। Video, Movie और गेमिंग की स्पीड बढ़ाना, रोबोटिक सर्जरी(robotic surgery) को 100% एक्युरेट बनाना या एक्सपर्ट्स को वर्चुअली कनेक्ट करना तो 5G के कुछ ही फायदे हैं। 5G की यह रफ्तार आपकी जिंदगी को बदल सकती है। 

5G Network भारत में हुआ लॉन्च

5G इंटरनेट सेवा (5G Internet Sarvice) क्या है

इंटरनेट नेटवर्क( Internet Network) कि पाँचवीं जनरेशन को 5G कहते हैं। यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस (wireless broadband internet service) है, जो तरंगों के जरिए फास्ट स्पीड इंटरनेट सेवा (Internet Sarvice) उपलब्ध कराती है। इसमें तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं:-

  • Low Frequency Band- इंटरनेट स्पीड कम, एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 Mbps,
  • Mid Frequency Band- सिग्नल के मामले में अच्छा, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 Gbps,
  • High Frequency Band- सिग्नल के मामले में भी अच्छा, एरिया कवर सबसे कम, इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 Gbps,

5G इंटरनेट सेवा (5G Internet Sarvice) के शुरू होने से भारत में बहुत कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट (Entertenment) और कम्युनिकेशन (communication) सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएगा। एक सर्वे के अनुसार भारत में 5 साल में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।

5G और 4G में अन्तर ( 5g 4g me difference)

दोस्तों भारत मे 1 अक्टूबर से 5G इंटरनेट (5g launch in india) कि सेवा शुरू हो चुकी है उसी के साथ अब 4G इंटरनेट अब धीरे धीरे समाप्त होता चला जाएगा | आज हम आपको बता रहे है 4g और 5g में अंतर क्या है

  • Speed:- स्पीड कि बात करें तो 4G में स्पीड 150Mbps तक हो सकती है लेकिन हमे मिलती है सिर्फ 35 से 40 Mbps तक स्पीड उसी के साथ 5G मे 4G कि तुलना मे 200 गुना स्पीड आ सकती है लेकिन इसमे भी हमे मिलेगी सिर्फ 50Mbps से 1Gbps
  • एरिया कवरेज:- दोस्तों आपको पता होगा भारत मे 4G नेटवर्क 10 अप्रैल 2012 को एयरटेल द्वारा शुरू किया गया था लेकिन आज एक दशक बाद भी अभी तक भारत के दूर दराज और ग्रामीण इलाकों मे 4G नेटवर्क कवरेज बहुत खराब है| इसी तरह हम 5G नेटवर्क को देखे तो इसको पूरे भारत मे पहुचाने मे ही कईं साल लग जाएंगे।
  • आपको बता दें कि अमेरिका मे भी अभी सिर्फ 296 शहरों मे 5G सर्विस चालू है जिनमे से भी कुछ शहरों मे तो 5G कि हालत बहुत खराब है।
  • 4G मे एक ही लोकेशन पर बहुत सारे डिवाइस को संभालने मे बहुत समस्या रहती है। जबकि 5G मे आपको यह समस्या देखने को नहीं मिलेगी। 5G में 10 लाख डिवाइस प्रति वर्ग किलोमीटर संभालने कि क्षमता है।

इन्हें भी पढ़ें :-

सबसे पहले 5G सर्विस किन शहरों मे मिलेगी (5G Network launch in india cities name)

5G इंटरनेट कि सर्विस सबसे पहले भारत के इन 13 शहरों मे मिलेगी जिनमे  दिल्ली, कोलकाता, गांधीनगर, गुरुग्राम, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊजामनगर और पुणे शामिल हैं।

एयरटेल 5G (Airtel 5g) ने की 8 शहरों से शुरुआत
एयरटेल(Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल ने भारत के 8 शहरों से 5G की शुरुआत का ऐलान किया है । इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी है। एयरटेल का लक्ष्य मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस पहुंचाना है।

रिलायंस जियो 5G (Reliance Jio 5G) ने की 5G सर्विस की शुरुआत 4 शहरों से
रिलायंस jio ने पिछले दिनों अपनी AGM में बताया था वो दिवाली तक 4 शहरों में 5G सर्विस शुरू करेगी- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई। वहीं मुकेश अंबानी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि Reliance JIO के जरिए दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G सर्विस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

5G फायदे और नुकसान (5g ke fayde aur nuksan)

  • इसका पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड (Fast Speed) इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वीडियो गेमिंग (Video Gameing) के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेंगे।
  • इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • 2GB की मूवी (Movie) 5 से 10 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
  • कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी।
  • मेट्रो (Metro) और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना सरल होगा।
  • वर्चुअल रियलिटी (virtual reality) यूज करना ज्यादा आसान होगा
  • फैक्ट्री में रोबोट (Robot) यूज करना ज्यादा आसान होगा

1G से लेकर 6G तक महत्वपूर्ण बातें:-

  • 1G :- वायरलेस टेलीफोन की यह पहली तकनीक थी जो 1980 में आई थी। और इसका इस्तेमाल 1992-93 तक हुआ था इसमें डेटा स्पीड 2.4 Kbps थी तथा इसमे रोमिंग कि सुविधा नहीं थी।
  • 2G :- यह पहली तकनीक थी जो ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाईल (GSM) पर आधारित है। इसकी शुरुआत फिनलैंड से हुई थी जिसमे पहली बार डिजिटल सिग्नल का उपयोग किया गया था। इसमे डाउनलोड और अपलोड कि स्पीड 236Kbps तक होती है। इसमे फोन कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज(sms), पिक्चर मैसेज, और मल्टीमीडिया मैसेज भेजे जाने लगे।
  • 3G :- 3G की शुरुआत 2001 में जापान में हुई और तभी से इसमें विडिओ कॉल और विडिओ कॉंफ्रेसिंग कि तकनीक भी जोड़ी गई। इसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 21Kbps और अपलोड स्पीड 5.7Mbps होती है।
  • 4G :- इसकि शुरुआत सन 2000 मे हुई यह ग्लोबल रोमिंग को सपोर्ट भी करता है। यह तकनीक 3G से सस्ती है लेकिन इसमे बैटरी कि खपत ज्यादा होती है| इसमें 100Mbps से 1 Gbps तक डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है।
  • 5G:- इसकी शुरुआत 2010 में अमेरिका से हुई थी लेकिन भारत में इसकि शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 से हुई है। इसमे HD विडिओ और विडिओ कॉल मे कोई रुकावट नहीं आती। इसमे 1Gbps से अधिक कि डेटा स्पीड मिल सकती है हालांकि इसकि अधिकतम डेटा स्पीड का अभी तक पता नहीं लगा है।
  • 6G :- “6G Network” भी एक wireless technology है जो की “5G नेटवर्क ” से बहुत हद तक अलग (developed) होने वली है. अर्थात जो काम 5G से नहीं होगा वो काम 6G बड़ी ही आसानी से कर देगी। वैसे अभी फिलहाल 6G के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

5G से सम्बन्धित अन्य प्रश्न जिनका जवाब आप जानना चाहते हैं।

भारत में 5G कब तक आ जाएगा?

1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 5G सर्विस को लॉन्च कर चुके है। इस तरह से जियो (JIO 5G) और एयरटेल (AIRTEL 5G) की भी 5G सर्विस भारत में लॉन्च हो चुकी है।

भारत में 5g कहां है?

5G इंटरनेट कि सर्विस सबसे पहले भारत के इन 13 शहरों मे मिलेगी जिनमे  दिल्ली, कोलकाता, गांधीनगर, गुरुग्राम, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊजामनगर और पुणे शामिल हैं।

क्या भारत 5G नुकसान के लिए तैयार है?

मोबाइल टॉवर्स से रेडिएशन (Radiation) का खतरा पैदा होता है, इस कारण ही भारत सहित दुनिया के कई देशों में 5G का विरोध हो रहा है। WHO के अनुसार 5G network के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी (radio frequency) बढ़ने से शरीर का तापमान (Temperature) बढ़ता है, हालांकि स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं है।

4g के ऊपर 5g का क्या फायदा है?

यह 4G नेटवर्क की तुलना में कम विलंबता, अधिक क्षमता और उच्च गति प्रदान कर सकता है।

5g के नकारात्मक पहलू क्या हैं?

5G को स्थापित करना और परिनियोजित करना कठिन है :- दोस्तों आपको पता होगा भारत मे 4G नेटवर्क 10 अप्रैल 2012 को एयरटेल द्वारा शुरू किया गया था लेकिन आज एक दशक बाद भी अभी तक भारत के दूर दराज और ग्रामीण इलाकों मे 4G नेटवर्क कवरेज बहुत खराब है| इसी तरह हम 5G नेटवर्क को देखे तो इसको पूरे भारत मे पहुचाने मे ही कईं साल लग जाएंगे

क्या 5G ज्यादा महंगा होगा?

5G भारत में लॉन्च हो चुका है । यह 4G की तुलना में बहुत तेज़ (High Speed Network ) होने वाला है — और संभवतः अधिक महंगा भी ।

क्या 4G फोन में 5G सिम चल सकती है?

अगर आपके पास 4G फ़ोन है और आपका फोन इनमें से किसी भी– n8, n28, n1, n78, और n258 बैंड को सपोर्ट करता है तो उसमे 5G सिम चल सकती है

सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?

Indian Cheapest 5G Phone (सबसे सस्ता 5G मोबाइल), india cheapest 5g phone, सबसे सस्ता (Sabse Sasta) 5G Phone: भारत में POCO M4 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है. इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है।

अमेरिका में कौन सा नेटवर्क चल रहा है?

अमेरिका (America) में 5जी इंटरनेट सेवाओं के लिए C-Band की 3.70 से 3.98 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी (GHz Frequency) का इस्तेमाल हो रहा है। 4.20 से 4.40 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी (GHz Frequency) के आसपास विमानन कंपनियों के कई उपकरणों (devices) की संचार व्यवस्था काम करती है।

5G लॉन्च करने वाला पहला देश कौन सा है?

5G लॉन्च करने वाला पहला देश दक्षिण कोरिया है जिसने अप्रेल 2019 में 5G सर्विस लॉन्च कर दी थी।

5g और 4g में क्या अंतर है?

4जी और 5जी में सबसे बड़ा अंतर लेटेंसी का है। 5G 5 मिलीसेकंड (ms) से कम विलंबता का वादा करता है, जबकि 4G विलंबता 60 मिलीसेकंड से 98 मिलीसेकंड तक होती है । 

भारत का पहला 4G नेटवर्क कौन सा है?

भारत का पहला सबसे तेज और बेह्तरीन नेटवर्क 4G रिलायंस जियो (jio 5G) है।

दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है?

Fastest internet in the world: जापान में दुनिया (World) के सबसे तेज स्‍पीड (Fast Speed) वाले इंटरनेट (Internet) की टेस्टिंग हुई है. ये स्‍पीड 319 टेराबिट्स प्रति सेकेंड (Tbps) है. ये स्‍पीड इतनी ज्‍यादा है कि आप करीब 57,000 फिल्‍में सिर्फ एक सेकेंड में ही डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.

कमेन्ट लिखे>>>

Scroll to Top